scorecardresearch
 

Red Roses on Valentine's Day: वैलेंटाइन वीक और लाल गुलाब का क्या है कनेक्शन? जानें इसके पीछे की कहानी

वैसे तो हर फूल की अपनी अलग खूबसूरती और पहचान है, लेकिन 19वीं सदी से लाल गुलाब और प्यार में बेजोड़ संबंध देखा गया है. रीडर्स डाइजेस्ट में छपे आर्टिकल के मुताबिक, वैलेंटाइन डे के लिए गुलाब देने की परंपरा की कई मूल कहानियां हैं जो ग्रीक पौराणिक कथाओं में मौजूद हैं.

Advertisement
X
Red Roses (Photo-Freepik)
Red Roses (Photo-Freepik)

यूं तो शादियों का सीजन हो या कोई त्योहार गिफ्ट के रूप में फूल देने का चलन पुराना है. फूलवालों के लिए भी ये वक्त कमाई वाला होता है, लेकिन जब बात वैलेंटाइन्स डे की हो तो सबसे ज्यादा चर्चा लाल गुलाब की होती है. वैलेंटाइन्स वीक में सब एक-दूसरे को लाल गुलाब देना ही ज्यादा पसंद करते हैं. यहीं नहीं फरवरी के दूसरे हफ्ते में सड़क से लेकर मॉल तक जगह-जगह लाल गुलाब बिकते नजर आते हैं. तो आइये जानते हैं वैलेंटाइन्स वीक और लाल गुलाब का क्या कनेक्शन है.

Advertisement

रीडर्स डाइजेस्ट में छपे आर्टिकल के मुताबिक, वैलेंटाइन डे के लिए गुलाब देने की परंपरा की कई मूल कहानियां हैं जो ग्रीक पौराणिक कथाओं में मौजूद हैं. कुछ कहानियों में कहा गया है कि पहला लाल गुलाब तब बनाया गया था जब ग्रीक देवी एफ़्रोडाइट को सफेद गुलाब के कांटे से खरोंच लग गई थी, जिससे वह गुलाब लाल हो गया था. कुछ का मानना है कि पहला लाल गुलाब उस जमीन पर उगा था जहां एफ़्रोडाइट के प्रेमी एडोनिस की मृत्यु हो गई थी और एफ़्रोडाइट के आंसू गिर गए थे.

खूबसूरती और कठोरता में सबसे आगे गुलाब

वैसे तो हर फूल की अपनी अलग खूबसूरती और पहचान है, लेकिन 19वीं सदी से लाल गुलाब और प्यार में बेजोड़ संबंध देखा गया है. इसी दौरान प्यार को दिखाने के लिए फूल देने का चलन शुरू हुआ. एक वजह ये भी है कि लाल फूलों को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए इस्तेमाल किया जाता था, गुलाब में खूबसूरती और कठोरता दोनों गुण देखने को मिलते हैं, इसलिए भी ये चलन चला आ रहा है. इन सबसे इतर वैलेंटाइन डे के लिए गुलाब देने की परंपरा से ज्यादा इसकी सुंदरता और शानदार-महक वाला फूल होना है, जो इस चलन को बनाए हुए है.

Advertisement

वहीं, वैलेंटाइन डे के लिए लाल गुलाब सबसे अच्छा गुलाब होता है क्योंकि यह रंग जुनून और रोमांटिक लव से जुड़ा होता है. लाल रंग विशेष रूप से महंगा होता था, इसे प्राप्त करना मुश्किल होता था और कभी-कभी रॉयल्टी का पर्याय बन जाता था. इन सभी वजह ने लाल रंग के गुलाब को जरूरी और शानदार बना दिया है. वैरायटी की बात की जाए तो हर किसी की अपनी पसंद होती है, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब वैलेंटाइन डे की बात आती है तो लाल गुलाब सबसे ऊपर होते हैं.

 

Advertisement
Advertisement