भारतीय घरों में अपशगुन और शगुन का काफी महत्व है. कांच का टूटना, बिल्ली का रास्ता काटना, दूध का गिर जाना, घर में कबूतर का बैठना और ना जाने कितनी ऐसी चीजें हैं, जो अगर हो जाएं तो कह दिया जाता है कि अरे अपशगुन हो गया. इसी तरह बिल्ली का रोना भी कुछ अशुभ होने का संकेत माना जाता है.
अगर आपने कभी बिल्ली के रोने की आवाज सुन ली तो आपकी रूह कांप जाएगी. बिल्ली के रोने की आवाज आते ही बड़ों के मुंह से सबसे पहले यही निकलता है कि अब कुछ बुरा होने वाला है, बिल्ली की ये आवाज कई बार किसी बच्चे के रोने की आवाज जैसी लगती है. ऐसे में आइए इसके पीछे की सच्चाई जानते हैं.
क्या बिल्ली वाकई रोती है?
बिल्लियों का रोना अशुभ तो माना जाता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बिल्लियां रोती क्यों हैं. वन्य जीवों पर कई किताबें लिख चुके वन्य जीव विशेषज्ञ कबीर संजय बताते हैं कि बिल्लियों के रोने की जो आवाज आती है वो असल में उनके रोने की नहीं बल्कि लड़ने की आवाज होती है. रात को अंधेरे में उनके रोने की आवाज सुन अच्छे अच्छे डर जाते हैं.
ये आवाजे कई बार ऐसी लगती हैं जैसे कोई बच्चा रो रहा हो. इस आवाज में काफी भय होता है. बिल्लियों का इस तरह लड़ना उनके लिए कई बार जानलेवा हो जाता है. उन्होंने आगे कहा कि बिल्लियां लड़ते हुए अपनी पूंछ पटकती हैं और गर्दन के बालों को फुला लेती हैं. कई बार इनकी लड़ाई में कोई एक प्रतिद्वंद्वी अपनी जान से हाथ भी धो बैठता है.
बेहद स्मार्ट होती है बिल्लियां
हमारे घरों के आसपास भटकने वाली बिल्लियां दरअसल कमाल की जीव हैं. उनके अंदर तमाम ऐसी खासियतें हैं जो हमें हैरान कर सकती हैं. बिल्लियों के कान इतने तेज होते हैं कि चूहे के चलने की आवाज भी सुन लेती हैं. रिस्पांस टाइम इतना कम होता है कि सांप भी उन्हें डस नहीं पाता है. वे पलक झपकते ही क्रिया पर प्रतिक्रिया देती हैं. इतनी तेजी से कि हम उन्हें देख भी नहीं पाते हैं.
पशुओं को समझने वाली विशेषज्ञ और 'एनिमल्स इन द आफ्टरलाइफ' की लेखिका के अनुसार, बिल्लियां किसी पर निर्भर नहीं होती हैं. फिजिक्स में किसी भी चीज को देखने के लिए थ्री-डाइमेंशन की जरूरत होती है. लेकिन बिल्लियां थ्री डाइमेंशन से परे भी देखती हैं और उन्हें समझने की कोशिश करती हैं. इनके बारे में मनुष्य कुछ नहीं जानते हैं और विज्ञान जिन्हें प्रमाणित नहीं कर पाता. आम भाषा में कहें तो भूत, प्रेत, पिशाच आत्मा आदि. लोरी ने दावा किया कि "बिल्लियां इन नकारात्मक चीजों को अपने में समाहित करने में बहुत अच्छी होती हैं ताकि वे अपने मनुष्यों (मालिक या परिवार) के जीवन में हस्तक्षेप न करें."
बिल्ली का रास्ता काटना किस बात का संकेत?
बिल्लियों को लेकर एक और कहावत है. माना जाता है कि अगर बिल्ली आपका रास्ता काट जाए तो समझ जाइए कि कुछ अनहोनी होने वाली है. मान्यता है कि कुत्ते की तरह बिल्ली की छठी इन्द्री काफी विकसित होती है इसलिए यह भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहले जान लेती है. इसलिए अक्सर कहा जाता है कि अगर आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में बिल्ली आपके सामने से क्रॉस कर जाए तो वहीं रुक जाएं.