हम अपनी रोजाना की जिंदगी में कई ऐसी चीजें देखते हैं जिनके पीछे के कारण हमें पता नहीं होते हैं. ऐसी ही एक चीज़ जो हम अक्सर देखते हैं वो है सड़क किनारे लगे पेड़ों पर सफेद रंग. आपने अक्सर देखा होगा कि सड़क किनारे लगे पेड़ों को सफेद रंग से रंग दिया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी इसके पीछे का कारण सोचा है? क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है?
दरअसल, सड़क किनारे लगे पेड़ों को सफेद रंग से रंगने के पीछे की एक वजह है पेड़ के लाइफ स्पैन को बढ़ाना. अब अगर आप सोच रहे हैं कि पेड़ों को रंग के उनकी जिंदगी कैसे बढ़ाई जा सकती है तो उसका जवाब भी हम आपको यहां बता रहे हैं. पेड़ पर लगा सफेद रंग अक्सर पानी और चूने को मिलाकर बनाया जाता है. इसको पेड़ पर रंगने से दीमक और तमाम तरह के कीड़े-मकौड़े पेड़ के तने को खराब नहीं कर पाते हैं.
इसके अलावा, कई बार आपने देखा होगा कि पेड़ में दरारे आने लगती हैं और उनकी छाल धीरे-धीरे अलग होने लगती है. लेकिन जब पेड़ पर सफेद रंग कर दिया जाता है तो उसपर सूरज की रोशनी सीधी नहीं पड़ती. इससे पेड़ की छाल लंबे वक्त तक सही रहती है और पेड़ में दरारें भी नहीं आती हैं. इसलिए पेड़ की उम्र को बढ़ाने के लिए सफेद रंग किया जाता है.
इसके पीछे का तीसरा कारण यह है कि लंबी दूरी वाले रास्ते पर अगर कभी स्ट्रीट लाइट नहीं होती है तो रास्ता बताने के लिए ये पेड़ काम आते हैं. जब गाड़ी की लाइट पेड़ों पर पड़ती है तो उससे ये साफ हो जाता है कि सड़क कितनी चौड़ी है. साथ ही, पेड़ों पर सफेद रंग दर्शाता है कि ये पेड़ वन विभाग की निगरानी में हैं और इन्हें काटा नहीं जा सकता.
तो क्या आपको पता थी पेड़ों पर सफेद रंग होने की रोचक वजह?