scorecardresearch
 

World Emoji Day 2022: इस दिन ही क्यों मनाया जाता है विश्व इमोजी दिवस? जानें इसके पीछे की कहानी

World Emoji Day 2022 Date, History and Best emoji's: सबसे पहले साल 1999 में जापानी मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी के एक इंजीनियर शिगेताका कुरिता (Shigetaka Kurita) ने इमोजी बनाया था. आज इमोजी की संख्या 3600 से ज्यादा तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
world Emoji Day (freepik.com)
world Emoji Day (freepik.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबसे पहले 1999 में बनाए गए थे Emojis
  • इन 10 इमोजी का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल

World Emoji Day 2022: हर साल 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे (World Emoji Day 2022) मनाया जाता है. ऑनलाइन चैटिंग की दुनिया में इमोजी का एक अलग ही महत्व है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर रोज करीब 7 अरब से भी ज्यादा बार अपनी बात कहने के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है. यूनिकोड स्टैंडर्ड में लगभग साढ़े तीन हजार से ज्यादा इमोजी हैं. जिसमें जेंडर या स्किन टोन, फ्लैग और कीकैप समेत अलग-अलग तरह की इमोजी शामिल हैं.

Advertisement

इमोजी क्या है?
शॉर्ट तरीके से अपनी बात कहने के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है. इमोजी एक जापानी पोर्टमैंटू है, जिसमें 'इ' मतलब 'पिक्चर' और 'मोजी' का मतलब 'कैरेक्टर' है. यानी किसी शब्द या फीलिंग को चित्र के जरिए दूसरे शख्स तक पहुंचाने को इमोजी कहा जाता है.

विश्व इमोजी डे का इतिहास
सबसे पहले साल 1999 में जापानी मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी के एक इंजीनियर शिगेताका कुरिता (Shigetaka Kurita) ने इमोजी बनाया था. उन्होंने एक मोबाइल इंटीग्रेटेड सर्विस आई-मोड जारी करने के लिए 176 इमोजी बनाए थे. बाद में साल 2010 में, यूनिकोड ने इमोजी के इस्तेमाल का मान्यता दी. इसके बाद, Google, Microsoft, Facebook और Twitter जैसे ग्लोबल ब्रांड्स ने इमोजी के अपने एडिशन बनाना शुरू किया.

साल 2012-2013 में इमोजी का प्रयोग इतना पॉपुलर हुआ कि अगस्त 2013 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भी इमोजी शब्द को जोड़ दिया गया. साल 2014 में इमोजीपीडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ज (Jeremy Burge) ने कैलेंडर इमोजी प्रदर्शित करने के लिए  'विश्व इमोजी दिवस' मनाने की तारीख तय की थी, जो टेक वर्ल्ड  के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है.

Advertisement

पहली इमोजी कौन सी है?
NTT DOCOMO (एक जापानी मोबाइल फोन ऑपरेटर) के पास पॉकेट बेल नामक एक बहुत ही सफल पेजर था, जिसने पहला इमोजी-दिल (heart) डिस्प्ले किया था. उन्होंने मोबाइल इंटरनेट-आई-मोड नामक एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म में पुश देना शुरू किया, तो वे ऐसा ऐप मार्किट में लाना चाहते थे जो जापान में लोगों का ध्यान खींच सके.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर ये 10 इमोजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं-

😂 खुशी के आंसुओं के साथ चेहरा
❤️ रेड हार्ट
🤣 हंसते हुए लुढ़कना
👍 थम्स अप
😭 रोता हुआ चेहरा
🙏 हाथ जोड़ना
😘 फेस ब्लोइंग किस
🥰 दिल के साथ मुस्कुराता चेहरा
😍 आंखों में दिल के साथ मुस्कुराता चेहरा
😊 मुस्कुराती आंखों वाला मुस्कुराता चेहरा

 

 

Advertisement
Advertisement