World's Oldest Turtle: आपको यह जानकार हैरानी हो सकती है कि दुनिया में ऐसे भी जीव हैं जिनकी उम्र आज भी किसी रहस्य से कम नहीं है, कई को 'अमर' तक माना गया है. जिन्हें 'अमर' माना गया है, उनमें टूरिटॉपसिस डॉहर्नी (Turritopsis Dohrnii) और हाइड्रा (Hydra) जीव शामिल हैं. लंबी उम्र वाले जीवों में एक जीव कछुआ भी है. आज हम आपको दुनिया के सबसे बुजुर्ग कछुए जोनाथन (Jonathan) के बारे में बता रहे हैं.
जोनाथन (Jonathan) ने दिसंबर 2022 में ही में अपना 190वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे सबसे बुजुर्ग कछुए का खिताब दिया है. इसका वैज्ञानिक नाम अल्डाब्राशेल्स जिगांटा होलोलिसा (Aldabrachelys gigantea hololissa) है. जोनाथन की सटीक जन्म तिथि तो मालूम नहीं, लेकिन 1882 तक वह पहले से ही परिपक्वता तक पहुंच गया था, जो आमतौर पर सेशेल्स के जायंट कछुओं के लिए लगभग 50 पर होता है.
हाल ही में दक्षिण अटलांटिक महासागर सेंट हेलेना द्वीप के वर्तमान गवर्नर, निगेल फिलिप्स ने जोनाथन के आधिकारिक जन्मदिन को 4 दिसंबर, 1832 के रूप में घोषित किया, जो अपने नए घर में आने से 50 साल पहले की तारीख मानी गई है. इस कछुए को पहली बार 1882 में तत्कालीन गवर्नर विलियम ग्रे-विल्सन को उपहार के रूप में सेशेल्स (पूर्वी अफ्री का एक देश) से ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र सेंट हेलेना लाया गया था. हालांकि स्थानीय प्रशासन के पास भी इसके जन्म को लेकर कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है लेकिन स्थानीय लोगों में इसकी खूब चर्चा है कि वह अमेरिका में 39 राष्ट्रपति बदलते हुए देख चुका है. वह क्वीन विक्टोरिया के शासन संभालने से पहले जन्मा था.
क्यों ज्यादा दिनों तक जिंदा रहते हैं कुछए?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछए 200 से 250 साल तक जिंदा रह सकते हैं. वैज्ञानिकों ने यह आंकड़ा उस स्टडी के बाद दिया था जो अलडाबरा टोरटॉयज पर की गई थी. जोनाथन से पहले अलडाबरा टोरटॉयज दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुछआ था जो 250 से ज्यादा साल तक जिंदा रहा था.
वैज्ञानिक, कुछओं के इतने दिनों तक जिंदा रहने के पीछे डीएनए स्ट्रक्चर की करामात मानते हैं. स्टडी के मुताबिक, कुछओं में ऐसे जीन्स वेरिएंट होते हैं, जो इनके सेल के अंदर डीएनए को ठीक करते रहते हैं. इससे कुछओं को कोई बीमारी आसानी से छू भी नहीं पाती. अगर हो भी गई तो जीन्स वेरिएंट उसे दुरुस्त कर देते हैं.