अरब-इजरायल के बीच होने वाले चौथे युद्ध को योम किप्पुर युद्ध वॉर भी कहा जाता है. मिस्र और सीरिया ने मिलकर 6 अक्टूबर 1973 को जब इजरायल पर हमला बोला, उस दिन यहूदियों के पवित्र दिवस योम किप्पुर था. वहीं इस्लाम का पाक महीना रमजान भी शुरू हो चुका था. यही कारण है कि इसे योम किप्पुर युद्ध कहा जाता है. वैसे इसे रमजान युद्ध या अक्टूबर युद्ध के नाम से भी जाना जाता है. यह युद्ध 6 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चला था.
उस दौरान इजरायल और मिस्र-सीरिया के नेतृत्व वाले अरब राज्यों के गठबंधन सेना के बीच लड़ी गई ज़्यादातर लड़ाई सिनाई प्रायद्वीप और गोलान हाइट्स में हुई. कुछ लड़ाई मिस्र और उत्तरी इजरायल में भी हुई. इस युद्ध में मिस्र का लक्ष्य सिनाई प्रायद्वीप की वापसी के लिए बातचीत करने को लेकर स्वेज नहर के पूर्वी तट पर पैर जमाना था.
शुरुआत में मिस्र और सीरियाई सेनाओं को मिली सफलता
मिस्र और सीरियाई सेनाओं ने सिनाई और गोलान हाइट्स में आगे बढ़ते हुए, अपनी युद्ध विराम रेखाएं पार कर लीं. मिस्र की सेना ने ऑपरेशन बद्र में स्वेज नहर को पार किया और सिनाई में आगे बढ़ी, जबकि सीरियाई सेना ने गोलान हाइट्स के क्षेत्र में घुस गया. शुरू में ऐसा लगा कि मिस्र और सीरिया इस संघर्ष से विजयी होंगे. दोनों राष्ट्र 1967 के छह दिवसीय युद्ध में अपनी अपमानजनक हार का बदला लेने की उम्मीद कर रहे थे.
इजरायल ने अचानक पूरी दुनिया को चौंकाया
फिर अचानक से इजरायल ने चौंका दिया. इजरायल शुरू में तो दो मोर्चों पर हमले से लड़खड़ाया, लेकिन जवाबी हमलों ने स्थिति को बदल दिया. तीन दिनों के बाद, इजरायल ने मिस्र को आगे बढ़ने से रोक दिया और सीरियाई लोगों को पीछे धकेल दिया. इसके बाद इज़रायल ने दमिश्क के बाहरी इलाके में गोलाबारी करते हुए सीरिया पर जवाबी हमला किया.
पहली बार किसी अरब देश ने दी इजरायल को मान्यता
मिस्र की सेना ने सिनाई में आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें खदेड़ दिया गया और इज़रायली सेना ने स्वेज नहर को पार कर लिया. 22 अक्टूबर को, संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाला युद्ध विराम टूट गया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगाया. योम किप्पुर युद्ध के महत्वपूर्ण परिणाम हुए. इसके परिणामस्वरूप 1978 के कैंप डेविड समझौते हुए , जब इजरायल ने सिनाई प्रायद्वीप को मिस्र को वापस कर दिया और मिस्र-इजरायल शांति संधि हुई. पहली बार किसी अरब देश ने इजरायल को मान्यता दी और मिस्र सोवियत संघ से दूर चला गया.
इतिहास में 6 अक्टूबर को हुई कुछ प्रमुख घटनाएं ये रहीं
1884 में रोड आइलैंड के न्यूपोर्ट में नेवल वॉर कॉलेज की स्थापना हुई.
1893 में नैबिस्को फ़ूड्स ने क्रीम ऑफ़ व्हीट का आविष्कार किया.
1908 में डेट्रायट टाइगर्स ने शिकागो व्हाइट सॉक्स को 7-0 से हराकर अमेरिकन लीग पेनेंट जीता.
2007 में जैसन लुईस ने दुनिया का चक्कर लगाया.
2007 में परवेज़ मुशर्रफ़ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने.
2006 में संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में शांति रक्षकों को बल प्रयोग का अधिकार दिया.
2004 में नेपाल के नरेश ज्ञानेन्द्र वीर विक्रम शाह देव ने सत्ता नहीं संभालने की घोषणा की.
1995 में दो स्विस वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के सौर व्यवस्था के बाहर के ग्रह की पहली बार पहचान की