scorecardresearch
 
Advertisement

एजुकेशन न्यूज़

परीक्षा पे चर्चा के लिए 4 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं. (Photo: innovateindia1.mygov.in )

परीक्षा पे चर्चा के लिए इतने करोड़ लोगों ने किया रजिस्टर, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम

08 जनवरी 2026

बोर्ड एग्जाम के पास आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के 9वें एडिशन के लिए अब तक 4 करोड़ से अधिक आवेदन हो चुके हैं. इसके साथ ही इसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले साल की बात करें तो, 3.53 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए थे.

JEE Advanced की परीक्षा में आने वाले समय में बदलाव देखने को मिल सकता है.(Photo: Pexels)

JEE Advanced के छात्रों को करना होगा बदलावों का सामना, एडेप्टिव टेस्टिंग के लिए होना होगा तैयार

08 जनवरी 2026

IIT में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Advanced की परीक्षा में आने वाले समय में बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें कि IIT काउंसिल एडेप्टिव टेस्टिंग सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत छात्रों के लेवल के मुताबिक सवाल रियल-टाइम में चेंज होंगे. इससे एग्जाम की क्वालिटी बढ़ेगी और छात्रों पर दबाव कम बनेगा.

IIT Hyderabad

जिस स्टूडेंट को मिला 2.5 करोड़ का पैकेज, उसकी सिंपलिसिटी देख हर कोई हैरान! देखें वीडियो

07 जनवरी 2026

आईआईटी हैदराबाद के उस स्टूडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिन्हें हाल ही में एक कंपनी से 2.5 करोड़ का ऑफर मिला है.

नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की MBBS मान्यता को रद्द किया. (Photo: Official Website/SMVDIME)

श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द, MBBS छात्रों को अब क्या होगा?

07 जनवरी 2026

नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) और असेसमेंट और रेटिंग बोर्ड ने श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की MBBS मान्यता को रद्द कर दिया गया है. आयोग ने कॉलेजों में न्यूनतम मानकों के गंभीर उल्लंघन पाए जाने के बाद ये फैसला लिया है. ये फैसला साल 2023 के मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशंस के सीधे उल्लंघन के आधार पर की गई है.

CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए फ्री में साइको-सोशल काउंसलिंग सेवा की शुरुआत की. (Photo: Pexels)

CBSE ने शुरू की ये फ्री सुविधा, स्टूडेंट्स को मिलेगा सीधा प्रॉफिट... कैसे उठाएं फायदा?

07 जनवरी 2026

CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं से पहले कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फ्री में साइको-सोशल काउंसलिंग सेवा की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य बच्चों को एग्जाम के टाइम तनाव और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना है. इसकी शुरुआत 6 जनवरी से हो गई है, जो 1 जून, 2026 तक चलेगी.

बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. (Photo: Pixabay)

Bihar Board 10th Admit Card 2026 जारी, 17 फरवरी से शुरू होंगी मैट्रिक परीक्षाएं

07 जनवरी 2026

बिहार बोर्ड ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक होंगी और एडमिट कार्ड केवल स्कूल से ही मिलेंगे.

UP SIR Draft LIst

क्या नहीं दे पाएंगे वोट... जिनका ड्राफ्ट लिस्ट में नाम नहीं आया, उनका क्या होगा?

06 जनवरी 2026

UP SIR Draft list: उत्तर प्रदेश में एसआईआर के बाद ड्राफ्ट वोटिंग लिस्ट आज जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के नाम कट कर दिए गए हैं.

जयपुर के छात्रों ने ओलंपियाड में रचा इतिहास, स्टूडेंट ने बताया सक्सेस मंत्र

06 जनवरी 2026

जयपुर के एक प्रतिष्ठित संस्थान के 35 स्टूडेंट्स ने ओलंपियाड के पहले चरण में सफलता प्राप्त की है. इनमें से 17 स्टूडेंट्स ने केमिस्ट्री में क्वालीफाई किया जो देश के सफल छात्रों का बड़ा हिस्सा है. एक स्टूडेंट ने बताया कि शिक्षकों के मार्गदर्शन से उनका रुझान एस्ट्रोनॉमी की ओर बढ़ा और जेईई की तैयारी के साथ इस उपलब्धि को हासिल किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (File Photo: ITG)

यूपी पुलिस भर्ती में सभी वर्गों को 3 साल की उम्र छूट, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

05 जनवरी 2026

यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बीजेपी नेता और विधायक शलभ मणि त्रिपाठी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उम्र में छूट देने की मांग की थी.

श्रुति का मानना है कि कोचिंग के साथ-साथ सेल्फ-स्टडी करने से सक्सेस मिल सकती है. ( Photo: Instagram/ @shruti_sharma190)

यूपी कैडर, मेरठ में पहली पोस्टिंग... UPSC 2021 टॉपर श्रुति शर्मा अभी कहां हैं?

05 जनवरी 2026

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा–2021 में पूरे देश में पहला स्थान (AIR-1) हासिल करने वाली श्रुति शर्मा आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयासों के दम पर उन्होंने न सिर्फ UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास किया, बल्कि देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में स्थान प्राप्त किया. 

CBSE ने क्लास 10वीं और 12वीं के लिए प्रक्टिकल से जुड़ी गाइडलाइन जारी की. (Photo: Pexels)

CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जारी की गाइडलाइन, जान लें क्या हैं नए नियम

04 जनवरी 2026

CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 2026 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. इस दौरान बोर्ड ने साफ कहा है कि फाइनल रिजल्ट के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम बहुत जरूरी है. इसे स्कूलों, छात्रों और अभिभावकों को गंभीरता से लेना चाहिए.

STET का रिजल्ट 5 जनवरी को घोषित किया जाएगा. (Photo: Pexels)

BSEB कल जारी करेगा STET का रिजल्ट, जानें क्या है पासिंग मार्क्स, इस तरह चेक करें नतीजे

04 जनवरी 2026

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) का रिजल्ट 5 जनवरी, 2026 को घोषित किया जाएगा. एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर अपना स्कोरबोर्ड चेक कर सकते हैं.

साल 2026 में स्कूल और कॉलेजों में होंगे ये बदलाव. (Photo: Pexels)

स्कूल-कॉलेजों के इन बदलावों पर रहेगी सबकी नजर, जानें क्या-क्या होंगे चेंजेस?

04 जनवरी 2026

साल 2026 स्कूलों और कॉलेजों के लिए बदलावों से भरा होगा. इस दौरान कई ऐसे चेंजेस हैं, जिनपर सबकी नजर बनी रहेगी. ऐसे में अगर आप भी इस साल बोर्ड का एग्जाम देने वाले हैं या कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. तो चलिए जानते हैं, इन बदलावों के बारे में.

NTA ने cuet ug 2026 के आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. (Photo: Pexels)

CUET UG 2026 के लिए शुरू हुए आवेदन, डायरेक्ट लिंक से भरे फॉर्म , इस दिन होगी परीक्षा

04 जनवरी 2026

CUET UG 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए आवेदन 3 जनवरी, 2026 से शुरू हो गए हैं, जो 30 जनवरी, 2026 को रात 11.50 बजे तक चलेगी.

राज्यपाल ने जय प्रकाश सैनी को लखनऊ का कुलपति नियुक्त किया. (Photo: mmmut.ac.in)

प्रो. जय प्रकाश सैनी लखनऊ विश्वविद्यालय के नए कुलपति हुए नियुक्त, जल्द ही संभालेंगे कार्यभार

03 जनवरी 2026

लखनऊ विश्वविद्यालय को अपना नया कुलपति मिल गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो. जयप्रकाश सैनी को जिम्मेदारी सौंपी है. वे हाल में एमएमएमयूटी गोरखपुर के कुलपति हैं.

Plane में सफर करते हुए बैग में क्यों रखनी चाहिए, Tennis Ball?

03 जनवरी 2026

प्लेन में सफर करते वक्त साथ में क्यों रखनी चाहिए टेनिस बॉल? फ्लाइट में लंबी दूरी का सफर करते समय लोग अक्सर ऐसी चीजें साथ रखते हैं, जिससे उन्हें बार-बार उठना न पड़े और यात्रा आरामदायक बनी रहे

cbse बोर्ड ने फिजिक्स के लिए जारी किया मार्किंग सिस्टम. (Photo: Pexels)

CBSE ने जारी किए बोर्ड परीक्षा को लेकर ये जरूरी डिटेल, जान लें मार्किंग सिस्टम

03 जनवरी 2026

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के लिए अहम जानकारी साझा की है. बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी, 2026 से शुरू होगी, जो 10 अप्रैल को खत्म हो जाएगी. फिजिक्स का पेपर 26 फरवरी को आयोजित करवाया जाएगा. ऐसे में इस साल फिजिक्स का पेपर कैसा आने वाला है या इसका मार्किंग सिस्टम क्या है आइए जानते हैं.

यूपी पुलिस में 32,279 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए उम्र सीमा 18 से 22 साल तय है. ( Photo: PTI)

यूपी पुलिस भर्ती में सामान्य वर्ग को उम्र में छूट की मांग, BJP विधायक ने CM योगी को लिखा पत्र

03 जनवरी 2026

देवरिया से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपी पुलिस भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल की आयु सीमा में छूट देने की मांग की है.

छुट्टियों की अंतिम पुष्टि के लिए स्कूल और राज्य सरकार की आधिकारिक सूचना देखना जरूरी है. (Photo: Pexels)

जनवरी 2026 में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज? चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

03 जनवरी 2026

जनवरी 2026 में भारत के अलग-अलग राज्यों में कई त्योहारों और राष्ट्रीय आयोजनों के कारण स्कूल और कॉलेज कुछ तय तारीखों पर बंद रहेंगे. हालांकि यह महीना बोर्ड परीक्षाओं, प्री-बोर्ड और जेईई मेन जैसी अहम परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी काफी महत्वपूर्ण रहेगा, इसलिए छात्रों को छुट्टियों के साथ पढ़ाई का संतुलन बनाकर चलना होगा.

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने अरबी और फारसी परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. (Photo: Pexels)

मदरसा शिक्षा बोर्ड ने जारी की परीक्षाओं की तारीख, दो पालियों में 9 फरवरी से शुरू होगा एग्जाम

03 जनवरी 2026

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने अरबी और फारसी परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षाएं 9 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होंगी. परीक्षा को दो पालियों में करवाया जाएगा.

Edward Nathan Varghese को मिला 2.5 करोड़ रुपये का पौकेज. (Photo: IITHyderabad/ LinkedIn (Edward Nathan Varghese)

IIT हैदराबाद के छात्र को मिला 2.5 करोड़ का पैकेज, संस्थान का रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस

02 जनवरी 2026

एक ओर जहां देश और दुनिया में रोजगार बाजार सबसे खराब दौर से गुजर रहा है, वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT हैदराबाद) के एक छात्र ने कमाल कर दिया है. उसकी सफलता हर किसी का ध्यान उसकी ओर खींच रही है. छात्र को नीदरलैंड की एक कंपनी से 2.5 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है.

Advertisement
Advertisement