scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

Board Exams 2021: यूपी-एमपी-ब‍िहार समेत इन राज्‍यों में कब होंगे एग्‍जाम, देखें लेटेस्‍ट अपडेट

Board Exam 2021: प्रतीकात्‍मक फोटो
  • 1/8

State Board Exams 2021: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की घोषणा के साथ ही राज्‍य बोर्ड भी अपने एग्‍जाम कराने की तैयारी में जुटे हैं. कुछ राज्‍य बोर्डों ने परीक्षा की त‍िथ‍ि घोष‍ित भी कर दी है. जानें-किस राज्‍य में कब और कैसे होंगी बोर्ड परीक्षाएं.

Board Exam 2021: प्रतीकात्‍मक फोटो
  • 2/8

एमपी बोर्ड (MP Board Exam 2021) की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 15 मई तक होंगी. बोर्ड के सूत्रों के अनुसार इस बार बोर्ड परीक्षाएं दो बार होंगी. इसलिए दूसरी बार की परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होगी. यह फैसला एमपी बोर्ड की साधारण सभा की बैठक में लिया गया था. राज्‍य में कोरोना को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है ताकि इस तरह कोविड 19 प्रोटोकॉल जैसे सोशल डिस्‍टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन क‍िया जा सके.

Board Exam 2021: प्रतीकात्‍मक फोटो
  • 3/8

यूपी में प्री बोर्ड परीक्षाएं 15 जनवरी से शुरू होंगी. 14 जनवरी की बैठक में यूपी बोर्ड की डेटशीट पर भी फैसला हो जाएगा. वैसे प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल 2021 में होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इसी बीच पंचायत चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया है. इसी के मद्देनजर यूपी बोर्ड की परीक्षा तारीखें तय की जाएंगी. 

Advertisement
Board Exam 2021: प्रतीकात्‍मक फोटो
  • 4/8

Bihar Board, BSEB Inter Exam Dates 2021: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए संशोधित डेटशीट जारी कर दी है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा 01 फरवरी से शुरू होगी और 13 फरवरी 2021 तक जारी रहेंगी. परीक्षा पहले 02 फरवरी से शुरू होनी थीं मगर अब संशोधित डेटशीट जारी की गई है. परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी जिसकी पूरी जानकारी उम्‍मीदवार डेटशीट में चेक कर लें.

Board Exam 2021: प्रतीकात्‍मक फोटो
  • 5/8

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से भी तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में वर्ष 2021 को होने वाले मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर तिथि घोषित कर दी गई है. 9 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी, जो कि 26 मार्च तक चलेगी. जैक सभागार में परीक्षा को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ. बैठक के दौरान और भी कई निर्णय लिए गए.

जैक अध्यक्ष ने तमाम परीक्षा केंद्र संचालकों को जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा तमाम परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा को भी सही ढंग से इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि इस बार 60 फीसदी सिलेबस के तहत ही परीक्षाएं ली जाएंगी और इसी के तहत परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी भी कराई जा रही है.

 

Board Exam 2021: प्रतीकात्‍मक फोटो
  • 6/8

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2021 का आयोजन 4 मई, 2021 से करेगा. ये जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने दी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 से 30 अप्रैल के बीच होंगी और परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.

Board Exam 2021: प्रतीकात्‍मक फोटो
  • 7/8

महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल और मई में हो सकती हैं. यह परीक्षाएं महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से 15 अप्रैल के बाद 12वीं यानी एचएससी (HSC) की परीक्षाएं और 1 मई के बाद एसएससी (SSC) की परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं. यह जानकारी महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्विटर के माध्यम से दी थी.

Board Exam 2021: प्रतीकात्‍मक फोटो
  • 8/8

असम बोर्ड एचएसएलसी यानी दसवीं की परीक्षा 11 मई से जबकि एएचएसईसी यानी 12वीं की परीक्षा 12 मई से आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही एक रिजल्ट की घोषणा भी क्रमशः 7 और 30 जुलाई को की जाएगी. आमतौर पर दोनों परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती हैं लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण इसमें देरी हो रही है.

Advertisement
Advertisement