scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

10th Board exam Cancel: CBSE बोर्ड के अलावा क‍िन राज्‍यों में कैंसि‍ल हुए 10वीं के बोर्ड एग्‍जाम

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 1/7

कोविड-19 महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी है जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है. इसी तर्ज पर कई राज्‍यों ने स्‍टेट बोर्ड की 10वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी है. आइए जानें- पूरी डिटेल
 

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 2/7

इसमें सबसे पहले नाम आता है पंजाब का जहां कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 5वीं, 8वीं और 10वीं के छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला किया है. सरकार के मुताबिक 5वीं, 8वीं और 10वीं क्लास के बच्चों की परीक्षा नहीं होगी और बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रमोट कर दिए जाएंगे.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 3/7

पंजाब सरकार पहले ही 12वीं के परीक्षा को आगे के लिए स्थगित कर चुकी थी. राज्य सरकार के मुताबिक 12वीं क्लास की परीक्षा कराने को लेकर फैसला कोरोना की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा. फिलहाल राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 3,329 नए मामले सामने आए हैं और 63 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 4/7

इसी तरह हरियाणा में लगातर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है. हरियाणा में 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी दी कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा को 31 मई तक स्थगित कर दिया गया है. 
 

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 5/7

बता दें क‍ि हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होनी थी जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा 22 अप्रैल से होनी प्रस्तावित थी. हरियाणा सरकार ने CBSE Board Exams 2021 की तर्ज पर 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर ये फैसला किया है.

प्रतीकात्‍मक फोटो
  • 6/7

इसी तरह तेलंगाना राज्‍य सरकार ने भी (10th class examination cancelled in Telangana) 10वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं. राज्‍य सरकार ने कहा है कि परीक्षा का रिजल्‍ट सीबीएसई की तर्ज पर ‘objective criteria’ तैयार करके बनाया जाएगा. जो छात्र अपने रिजल्‍ट से संतुष्‍ट नहीं होंगे, वो हालात सामान्‍य होने पर ऑफलाइन परीक्षा का विकल्‍प भी चुन सकते हैं.

प्रतीकात्‍मक फोटो
  • 7/7

बता दें क‍ि यह पहला मौका है जब सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा पूरी तरह रद्द कर दी है. इस परीक्षा के लिए देश भर से करीब 21.5 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. अब CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करके छात्रों को ऑब्‍जेक्‍ट‍िव क्राइटेरिया के जरिये ग्रेड देने का निर्णय लिया है.

Advertisement
Advertisement