scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

Abroad Study Tips: 12वीं के बाद विदेश से करनी है पढ़ाई? ये तरीके बचा सकते हैं आपका पैसा

Abroad Study Tips 1
  • 1/11

Abroad Study Tips: हायर स्टडीज के लिए विदेश जाकर करना भारतीय छात्रों के लिए आम बात हो गई है. हर साल लाखों छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करते हैं, 'कोरोना काल' के बाद विदेश जाकर पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या तेजी से बढ़ी है. विदेश मंत्रालय के तहत इमिग्रेशन ब्यूरो की ओर से शेयर किए गए डेटा के मुताबिक असल में 2022 में विदेश में पढ़ाई करने के लिए 7.50 लाख से अधिक भारतीय छात्रों ने पढ़ाई के लिए विदेश गए हैं. यह आंकड़ा 2017 की तुलना में कहीं अधिक है. 2017 में 4.54 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई के लिए विदेश गए थे. वहीं इस साल फरवरी 2023 में सरकार ने संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि मौजूदा समय में 12 लाख भारतीय छात्र विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. इस तरह बीते पांच साल में विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या सबसे अधिक है. अगर आप या आपका बच्चा विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहता है तो जानिए वहां पढ़ाई करते हुए पैसे कैसे बचाए जा सकते हैं.

Abroad Study Tips 2
  • 2/11

विदेश में पढ़ाई करते समय पैसे बचाने के लिए ये कुछ टिप्स काम सकती हैं-

बजट बनाएं और उसे पालन करें
पढ़ाई के लिए विदेश जाने से पहले अपने खर्चों का एक बजट तैयार करें. इसमें रहने, खाने-पीने, पढ़ाई की जरूरतों और जरूरी एक्टिविटीज को शामिल करें. यह आपको अपने खर्चों को कंट्रोल में रखने में मदद करेगा और आपको आपके बजट के मुताबिक ही खर्च करने पर बाध्य करेगा.

Abroad Study Tips 3
  • 3/11

लोकल डिस्काउंट कार्ड और छूट कूपन का इस्तेमाल करें
अपने विदेशी यात्रा के दौरान, स्थानीय दुकानों, रेस्टोरेंट्स और सर्विस प्रोवाइडर्स से डिस्काउंट लेने की कोशिश करें. लोकल डिस्काउंट कार्ड और छूट कूपन का उपयोग करके आप ट्रैवल और कस्टमाइज्ड सर्विस पर बचत कर सकते हैं.

Advertisement
Abroad Study Tips 4
  • 4/11

समय-समय पर रेटों की जांच करें
फॉरेन करेंसी के मूल्य बदलते रहते हैं, और इससे आपके खर्चों पर असर पड़ सकता है. इसलिए, समय-समय पर करेंसी रेट्स चेक करें और आपके पैसों को लोकर करेंसी में बदलने के लिए सही समय का चुनें. यह आपको करेंसी एक्सचेंज फीस पर बचत करने में मदद करेगा.

Abroad Study Tips 5
  • 5/11

स्कॉलरशिप और ग्रांट्स चेक करें
विशेष रूप से विदेश में पढ़ रहे छात्रों को वहां दी जाने वाली छात्रवृत्ति और अनुदान (scholarships and grants) के बारे में जानना चाहिए. ये आपके वित्तीय बोझ को कम करके, आपके ट्यूशन या रहने के खर्चों की भरपाई करने में मदद कर सकते हैं.

Abroad Study Tips 6
  • 6/11

रहने के लिए किफायती ठिकाना चुनें
यूनिवर्सिटी हाउंसिंग या साझा अपार्टमेंट जैसे ऑप्शनंस पर विचार करें, जो अक्सर होटल में रहने या प्राइवेट अपार्टमेंट किराए पर लेने की तुलना में ज्यादा किफायती होते हैं. आप खर्चों को शेयर करने के लिए रूममेट्स की भी तलाश कर सकते हैं.

Abroad Study Tips 7
  • 7/11

अपना खाना खुद पकाएं
बाहर खाना महंगा हो सकता है, इसलिए जितना हो सके अपना खाना खुद पकाने की कोशिश करें. स्थानीय किराना दुकानों और बाज़ारों से खरीदारी करें और अपना भोजन खुद तैयार करें. इससे आप अच्छी खासी रकम बचा सकते हैं. रोजमर्रा की जीवनशैली पर ध्यान दें और अपनी खर्चे में कटौती करने के लिए छोटे-मोटे उपाय अपनाएं.

Abroad Study Tips 8
  • 8/11

पार्ट टाइम जॉब अच्छा ऑप्शन
कुछ देशों में विदेशी छात्रों को काम करने की परमिशन होती है. अगर आपको अधिक समय हो और आपका वीजा काम करने के लिए परमिश देता है, तो आप किसी स्थानीय कंपनी में पार्ट-टाइम नौकरी ढूंढ सकते हैं. इससे आप पैसे कमा सकते हैं और अपनी पर्सनल खर्चों को कवर कर सकते हैं.

Abroad Study Tips 9
  • 9/11

ट्रैवल इंश्योरेंस
ट्रैवल इंश्योरेंस एक अच्छी इन्वेंसमेंट है. हालांकि आप में से कुछ लोग सोच सकते हैं कि यह एक अनावश्यक खर्च हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, कई विदेशी विश्वविद्यालयों को अपने छात्रों के लिए यात्रा बीमा (Travel insurance) कराना जरूरी होता है.यह इंश्योरेंस आमतौर पर खोए हुए सामान, चिकित्सा लागत, उड़ान में देरी आदि के लिए फाइनेंशियल कवरेज देता है.

Advertisement
Education Loan
  • 10/11

एजुकेशन लोन
कोर्स के प्रकार, शिक्षण संस्थान और उधारकर्ता की एलिजिबिलिटी के आधार पर लोन राशि की सीमा तय की जाती है. घरेलू कोर्स के लिए 50 लाख रुपये तक और विदेश में पढ़ाई के लिए एक करोड़ रुपये तक का लोन मिलता है. लोन लेकर फुल टाइम, पार्ट टाइम या वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, होटल मैनेजमेंट और आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए लोन लिया जा सकता है. हर तरह के प्रोफेशनल कोर्स के लिए आसानी से एजुकेशन लोन मिल जाता है.

Education Loan
  • 11/11

एजुकेशन लोन पर ब्याज दर और दस्तावेज
पर्सनल लोन की तुलना में एजुकेशन लोन बेहद सस्ता होता है. हालांकि कोर्स और शिक्षा संस्थानों के आधार पर बैंक ब्याज दर निर्धारित करता है. आमतौर पर यह 7-12 फीसद के बीच होता है. आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों में दाखिले के लिए बेहद कम ब्याज पर एजुकेशन लोन मिल जाता है. उच्च शिक्षा के लिए भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन तय हो चुका हो. आवेदक 12वीं की परीक्षा पास कर चुका हो. लोन एप्रूवल के दौरान बैंक आवेदक से संस्थान का एडमिशन लेटर, फीस स्ट्रक्चर, अभिभावक की सैलरी स्लिप और आयकर रिटर्न (आईटीआर) की कॉपी मांग सकता है.

Advertisement
Advertisement