रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चीफ मुकेश अंबानी के 30 वर्षीय बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इंफोकॉम यानी टेलीकॉम कंपनी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे. कंपनी के बोर्ड ने भी आकाश अंबानी की नियुक्ति को मंजरी दे दी है. मुकेश अंबानी रिलायंस जियो इंफोकॉम सहित सभी जियो डिजिटल सेवा ब्रांडों के मालिक और प्रमुख कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के अध्यक्ष बने रहेंगे. आइए जानते हैं कितने-पढ़े लिखे हैं रिलाइंज जियो के नए चीफ आकाश अंबानी.
आकाश अंबनी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था. आकाश ने अपनी स्कूलिंग, मुंबई के कैंपियन स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है. यह स्कूल (धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल) देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने पिता की याद में मुंबई में खोला था.
इस स्कूल में ज्यादातर सेलेब्रिटीज के बच्चे पढ़ने आते हैं. साल 2003 में इस स्कूल को नंबर वन इंटरनेशनल स्कूल का खिताब भी मिल था.
आकाश ने आगे की पढ़ाई अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय से की है, उन्होंने साल 2013 में वहां से बिजनेस कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
उन्होंने साल 2015 में अपनी बहन ईशा अंबानी के साथ मिलकर भारत में जियो की 4G सर्विस की शुरुआत की थी.
इसके अलावा, दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों द्वारा जियो में निवेश का श्रेय भी आकाश को ही दिया जाता है. उन्होंने अपनी कंपनी के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स लाने में काफी मेहनत की है.