scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

राजस्थान: लड़कियों के लिए मसीहा बनीं भाग्यश्री, फ्री में पढ़ाकर हजारों का भविष्य संवारा

teaching thousands of dropout girls 1
  • 1/7

राजस्थान की एक बेटी भाग्यश्री सैनी हजारों ड्रॉपआउट बेटियों का भाग्य बदल रही हैं. जो बेटियां सालों पहले जीवन की विपरीत परिस्थितियों में स्कूलों को छोड़ चुकी हैं उनके लिए भाग्यश्री एक उम्मीद की किरण है. वुमन एंड चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट  भाग्यश्री सैनी द्वारा 'राजस्थान अनसंग स्टार्स' अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तीन चरणों में अब तक वे 2200 आदिवासी- मुस्लिम और अन्य बेटियों का भविष्य संवार चुकी हैं.

teaching thousands of dropout girls 2
  • 2/7

कहते हैं ना कि अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मुश्किल राह भी आसान हो जाती है. इसका उदाहरण राजस्थान की बेटी भाग्यश्री सैनी है जिन्होंने शिक्षा की अलख जगाकर बेटियों को मुख्यधारा में लाने का बीड़ा उठाया है. मूलरूप से सीकर जिले की रहने वाली भाग्यश्री सैनी जयपुर में रहकर जयपुर के आलावा और आदिवासी क्षेत्र डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, जालौर, अजमेर, जयपुर की ड्रॉपआउट बेटियों को फ्री में पढ़ा रही है. 

teaching thousands of dropout girls 3
  • 3/7

भाग्यश्री सैनी ने अनसंग स्टार्स अभियान चला रखा है जिसमें उनके साथ अभियान में डॉक्टर, वकील, शिक्षाविद और अन्य स्वयंसेवक जुड़े हुए हैं जो नि:शुल्क अपनी सेवाएं देते हैं. जिसमें मुख्य लक्ष्य बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ जागरूक कर उन्हें समग्र रूप से सशक्त बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाना है, ताकि अपने जीवन में आत्मनिर्भर बन सकें.

Advertisement
teaching thousands of dropout girls 4
  • 4/7

अभियान की फाउंडर भाग्यश्री बताती हैं की एक असाइनमेंट के दौरान वो इन ड्रॉपआउट बेटियों से पहली बार मिली थी और तब इनके जीवन की परिस्थितियों को देखकर उन्हें यह समझ आया कि ये बेटियां भी किसी सूरज से कम नहीं है. जिसके बाद उन्होंने बिना किसी एनजीओ के अनसंग स्टार्स अभियान का बीड़ा उठाया.

teaching thousands of dropout girls 5
  • 5/7

भाग्यश्री सैनी ने घर-घर जाकर शिक्षा की अलख जगाई और खासकर आदिवासी और अल्पसंख्यक मोहल्ले में जाकर ड्रॉपआउट बेटियों को इकट्ठा किया. इस दौरान समाज की कई समस्याओ का भी सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी हार नहीं मानी और आज उनकी ड्रॉपआउट बेटियां 11वीं में गणित और कॉमर्स विषय लेकर अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा रही हैं. 

teaching thousands of dropout girls 6
  • 6/7

यहीं नहीं अभियान के तहत लंकापूरी से मदीना आज ग्रेजुएशन कर रही है जो सालों पहले पढाई छोड़ चुकी थी, बेटियों को फिर से मौका मिला है आज वो फिर से अपने सपनों की ओर बढ़ रही हैं और यही उपलब्धियां अनसंग स्टार्स अभियान को और मजबूत करने के लिए प्रेरित करती हैं.

teaching thousands of dropout girls 7
  • 7/7

दरअसल इस अभियान का मुख्य लक्ष्य बेटियों का सर्वांगीण विकास करना है. साथ ही पूर्ण रूप से जागरूक कर समग्र रूप से सशक्त बना कर समाज की मुख्यधारा में लाना है, ताकि अपने जीवन में आत्मनिर्भर बन सकें और अपने लिए पहली आवाज स्वयं उठा सकें. इसके लिए उन्होंने अनेक प्रयास किए हैं जिसमे बालिकाओं का मनोवैज्ञानिक और व्यवहारिक अध्ययन के लिए डोर टू डोर विजिट किया जाता है, उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए राजस्थान अनसंग स्टार्स स्कॉलरशिप भी दी जाती है.

Advertisement
Advertisement