scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

जानें-कितने पढ़े-लिखे हैं बिहार के नए डिप्टी सीएम तार किशोर और रेणु देवी

Tarkishor
  • 1/8

बिहार में उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी बिहार बीजेपी के नेता और कटिहार से नवनिर्वाचित विधायक तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से विधायक रेणु देवी को सौंपी गई है. डिप्टी सीएम पद के इन दोनों उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता तकरीबन बराबर है. आइए जानें इन दोनों के बारे में, क्या है एके‍डमिक प्रोफाइल.

Tarkishor with CM Yogi Aditya Nath
  • 2/8

बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद की उम्र 64 साल है. बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान अपनी जो भी जानकारी उन्होंने साझा की है उसके अनुसार वो बारहवीं तक पढ़े हैं. तारकिशोर प्रसाद की पत्नी का नाम रेणु प्रसाद है. 

Tarkishor with PM Narendra Modi
  • 3/8

तारकिशोर ने 1974 में कटिहार के डीएस कॉलेज से इंटरमीडिएट पास किया था. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य रहे हैं. भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने संगठन में कई पद संभाले थे. 

Advertisement
Tarkishor
  • 4/8

पॉलिटिकल करियर की बात करें तो वो चौथी बार विधायक बने हैं. तारकिशोर भाजपा विधानमंडल दल के नेता भी चुने गए हैं. तारकिशोर प्रसाद 1980 के दशक से ही राजनीति व सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. पहली बार फरवरी 2005 में कटिहार से विधायक बने थे. 

Renu Devi
  • 5/8

तारकिशोर की ही तर्ज पर बेतिया विधायक रेणु देवी भी चौथी बार विधायक चुनी हैं. साथ ही एजुकेशन की बात करें तो वो इंटर पास हैं. रेणु देवी ने 1977 में मुजफ्फरपुर विवि से इंटर पास किया था. 

Renu Devi with Cabinet minister Ravishankar Prasad
  • 6/8

साल 1988 से रेणु देवी राजनीतिक व सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. उनकी मां संघ परिवार से जुड़ी थीं. बताया जाता है कि ननिहाल से ही उनका भाजपा व संघ से लगाव हुआ. 

Renu Devi with Cabinet minister Rajnath Singh
  • 7/8

व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो 62 वर्षीय रेणु देवी के पति दुर्गा प्रसाद का देहांत हो चुका है. परिवार में उनके अलावा उनका एक बेटा और बेटी है. राजनीतिक जीवन में वो बिहार में 2005 से 2009 तक राज्य की खेल, कला एवं संस्कृति मंत्री भी रह चुकी हैं. 

Renu Devi with Home minister Amit Shah
  • 8/8

रेणु देवी संगठन में महिला मोर्चा की अध्यक्ष, तीन राज्यों में महिला मोर्चा की प्रभारी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य से लेकर अमित शाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमेटी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुकी हैं. 

Advertisement
Advertisement