देश में कोरोना वायरस का पलटवार शुरू हो चुका है. बीते 4 दिनों में 4 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकांश राज्यों ने अपने स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं. अब सभी स्टेट शिक्षा बोर्ड के सामने इस वर्ष की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की चुनौती है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब कई राज्य बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर रहे हैं.
Chhatisgarh Board Exam 2021 Postponed: छत्तीसगढ़ स्टेट बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होनी थीं मगर कोरोना के खतरे को देखते हुए फिलहाल परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. बोर्ड ने अभी नई एग्जाम डेट्स की घोषणा नहीं की है. बता दें कि 12वीं की परीक्षाएं 03 मई से शुरू होनी हैं जिसके संबंध में अभी कोई जानकारी जारी नहीं की गई है. 10वीं की परीक्षाएं मई में शेड्यूल की जा सकती हैं.
Punjab Board Exam 2021 Postponed: पंजाब बोर्ड ने कोरोना के खतरे को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पोस्टपोन कर दी हैं. राज्य सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है. स्टेट बोर्ड ने अप्रैल में प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित कर नई डेटशीट जारी की है. नई डेटशीट के अनुसार, पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 04 मई से 24 मई और 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 मई तक आयोजित की गई हैं.
UP Board Exam 2021 Postponed: यूपी बोर्ड ने भी इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स आगे बढ़ा दी हैं. हालांकि, यूपी बोर्ड ने ऐसा राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों के चलते किया है. नये शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं अब 24 अप्रैल की जगह 08 मई से शुरू होंगी. 10वीं की परीक्षाएं 25 मई और 12वीं की परीक्षाएं 28 मई को खत्म होंगी. एग्जाम सुबह और शाम की दो शिफ्ट में आयोजित होंगे.
Rajasthan Board Exam 2021 Postponed: राजस्थान बोर्ड ने 8वीं क्लास की बोर्ड एग्जाम के शेड्यूल में बदलाव किया है. परीक्षाएं पहले 06 मई से 25 मई तक आयोजित की जानी थीं. नये शेड्यूल के अनुसार, परीक्षाएं 05 मई से 29 मई 2021 तक आयोजित होंगी. एग्जाम डेट के साथ साथ टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. सभी परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी.