scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

कई राज्‍यों में कोरोना का कहर, अप्रैल में भी बंद रहेंगे स्‍कूल, क्‍या टलेंगे बोर्ड एग्‍जाम!

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 1/7

जैसे जैसे बोर्ड एग्‍जाम की तारीखें करीब आ रही हैं, छात्रों और अभ‍िभावकों का तनाव बढ़ रहा है. अब तक करीब 12 राज्‍यों में स्‍कूल बंद हो चुके हैं. अब सभी पेरेंट्स के मन में एक ही सवाल उमड़ रहा है क‍ि अगर हालात नहीं सुधरे तो क्‍या राज्‍य बोर्ड के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड अपनी एग्‍जाम डेट और आगे बढ़ा सकता है. जान‍िए- क्‍या है स्‍‍‍‍‍टेटस.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 2/7

5 अप्रैल से नये एकेडमिक सेशन के तहत स्‍कूलों में पढ़ाई शुरू हो रही है. इसके बाद राज्‍य बोर्ड्स के एग्‍जाम भी सिर पर हैं, लेकिन कोरोना के कहर के चलते स्‍कूलों को नहीं खोला जा रहा है. आज मध्‍य प्रदेश सरकार ने भी 15 अप्रैल तक आठवीं के स्‍कूल बंद करने की घोषणा कर दी है.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 3/7

इससे पहले 10 राज्‍यों ने 31 मार्च तक छुट्टी के लिए कहा था, लेकिन गुजरात, महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में कोरोना मामले बढ़ने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है क‍ि देश के अन्‍य राज्‍य भी स्‍थ‍ित‍ि गंभीर होने पर स्‍कूलों को अप्रैल में भी बंद कर सकते हैं. इस सबके बीच चिंता का विषय बने हैं 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्‍जाम. ब‍िहार को छोड़ दें तो अन्‍य कई राज्‍यों में अभी तक बोर्ड परीक्षाएं बाकी हैं. इसके अलावा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी चार मई से शुरू हो रही हैं. 

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 4/7

सिर्फ महाराष्‍ट्र और गुजरात ही नहीं बल्‍क‍ि पंजाब में भी कोरोना ने दोबारा तेजी से दस्‍तक दी है. कोरोना के चलते राज्‍य सरकार ने 09 अप्रैल और 22 मार्च से शुरू होने जा रही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट आगे बढ़ा दी है. अब ये परीक्षाएं 04 मई और 20 अप्रैल से शुरू होंगी. यही नहीं राज्‍य के 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 5/7

Gujarat Schools Closed: गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक केवल ऑनलाइन क्‍लासेज़ आयोजित करने के लिए कहा है. इन शहरों में ट्यूशन क्‍लासेज़ भी 10 अप्रैल तक बंद कर दी गई हैं. ऐसे स्‍कूल, जिनमें 5 या 5 से अधिक छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें तुरंत बंद करने का आदेश दिया गया है. बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स को भी आगे बढ़ा दिया गया है. नई डेट शीट के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं अब 10 मई से शुरू होंगी.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 6/7

इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली, छत्‍तीसगढ़ और तेलंगाना आदि राज्‍यों में भी कोरोना के मामलों में बढ़त के चलते स्‍कूलों 31 मार्च तक बंद क‍िया गया था. अब जिस तरह की स्‍थ‍ितियां बन रही हैं, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नये एकेडमिक सेशन में भी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू नहीं हो पाएंगी. उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के अलावा पंचायत चुनाव के मद्देनजर कहा जा रहा है कि यहां भी परीक्षाएं आगे टल सकती हैं. 

 

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 7/7

अगर देश के दो बोर्ड सीबीएसई और आईसीएसई की बात करें तो इनकी परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी. अभ‍िभावक अभी से इसकी मांग कर रहे हैं कि‍ इन परीक्षाओं को भी आगे के लिए टाला जाए. लेकिन फिलहाल इन दोनों बोर्ड्स की ओर से कोई प्रतिक्र‍िया नहीं आई है.  

Advertisement
Advertisement