15 फरवरी से बोर्ड परीक्षा 2025 की शुरुआत हो रही है. परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स में काफी तनाव देखने को मिल रहा है.
लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में 95 फीसदी से ज्यादा नंबर ला सकते हैं. चो चलिए आपको बताते हैं तैयारी के लिए बेस्ट फॉर्मूला.
1. टाइम टेबल करें फॉलो
तैयारी के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में आपको रिविजन के लिए एक फिक्स टाइम टेबल तय करना चाहिए. सभी सब्जेक्ट को लेकर एक फिक्स रूटीन बनाएं और उसे सख्ती से पालन करें.
2. हर सब्जेक्ट के टॉपिक को दें ध्यान
परीक्षा के लिए बचे दिनों में आपको बचे हुए टॉपिक को सही से कवर करना चाहिए. इस समय सिर्फ कठिन विषयों पर ध्यान दें. किसी टॉपिक में दिक्कत है तो उसे सही तरीके से समझें.
3. हर दिन दें मॉक टेस्ट
परीक्षा से कुछ दिन पहले नियमित रूप से मॉक टेस्ट देना जरूरी है. यह आपकी कमजोरी और ताकत आकलन करने में मदद करता है. पिछले कुछ सालों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें, इससे आपको परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगी.
4. पढ़ाई के बीच ब्रेक जरूर लें
पढ़ाई के बीच में ब्रेक लेना न भूलें. बीच-बीच में ब्रेक लेने से आपका दिमाग तरोताजा होता है. इसके साथ ही अपने खान-पान और अच्छी नींद की ध्यान जरूर रखें.