सीबीएसई, बिहार और वेस्ट बंगाल बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर तस्वीर लगभग क्लीयर कर दी है. जानिए- इस बार की बोर्ड परीक्षाएं कब, कैसे और किन तैयारियों के साथ ली जाएंगी. यूपी-एमपी-राजस्थान आदि बोर्ड की क्या तैयारी है.
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. सरकार ने जनवरी-फरवरी में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं न कराने का ऐलान किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक परीक्षा की तारीखों को लेकर बाद में ऐलान किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मंगलवार को शिक्षा संवाद के 22वें संस्करण के तहत शिक्षकों के साथ लाइव इंटरैक्शन में ऑनलाइन शिक्षा, बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षा, मूल्यांकन के स्वरूप, शिक्षकों की ट्रेनिंग और शिक्षा संबंधी अन्य मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की. इससे स्पष्ट है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं मार्च माह या इसके बाद अप्रैल या मई में आयोजित की जाएंगी.
WBBSE Board Exam 2021: पश्चिम बंगाल सरकार ने मौजूदा Covid- 19 की स्थिति को देखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बुधवार को घोषणा की कि परीक्षाएं अब जून 2021 में आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा, "मौजूदा स्थिति के तहत परीक्षाएं आयोजित करना मुश्किल होगा क्योंकि स्कूल बंद हैं. बोर्ड ने हमें सूचित किया है कि वे जून में परीक्षा आयोजित करना चाहते हैं. हमें प्रस्ताव मिला है और हम इसके लिए सहमत हो गए हैं."
वेस्ट बंंगाल राज्य शिक्षा विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने क्रमशः जून के महीने में मध्यमा (10वीं) और उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था. परीक्षाएं मूल रूप से फरवरी 2021 में आयोजित होने वाली थीं.
बोर्ड परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने डेट्स घोषित कर दी हैं. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए संशोधित डेटशीट के अनुसार; कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा अब 1 फरवरी 2021 से शुरू होकर 13 फरवरी 2021 तक जारी रहेगी. ये परीक्षाएं दो सप्ताह तक चलेंगी.
बता दें कि इससे पहले, परीक्षाएं 2 फरवरी 2021 को शुरू होनी थीं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये बीएसईबी कक्षा 12 परीक्षा संशोधित समय सारणी देख सकते हैं.
कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड (UP Board) जल्द ही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए डेटशीट (UP Board Exam 2021 Time Table) जारी कर सकता है. बोर्ड दिसंबर के महीने में UP Board Exam 2021 के लिए टाइम टेबल जारी कर सकता है. ऐसी संभावना है कि यूपी बोर्ड भी मार्च या उसके बाद ही परीक्षाएं आयोजित करा सकता है.
MP यानी मध्यप्रदेश बोर्ड की बात करें तो बोर्ड ने अभी तक परीक्षाओं को लेकर कोई तिथि निश्चित नहीं की है. यहां तक कि बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए आवेदन का भी दूसरा मौका दे दिया है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्र लगातार हेल्पलाइन से पूछ रहे हैं कि आखिर एग्जाम की तिथियां कब घोषित की जाएंगी.