सीबीएसई बोर्ड ने आज दो फरवरी को 10वीं-12वीं की परीक्षा की पूरी डेटशीट जारी कर दी है. साथ ही परीक्षा से संबंधित ये जानकारी भी साझा की है. अगर आप इस बार परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपके लिए ये सभी नियम जानना बहुत जरूरी है. यहां जानें सभी नियम
यहां देखें पूरी डेटशीट
CBSE Exam Datesheet 2021: 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, 4 मई से शुरू होंगे एग्जाम्स
बोर्ड ने कहा है कि 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं में दो मेन परीक्षाओं के बीच पर्याप्त समय का अंतर दिया गया है. इससे छात्रों का तनाव दूर होगा और उन्हें तैयारी का भी पूरा समय मिल जाएगा.
12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी, ऐसा समय बचाने के लिए किया जा रहा है. दूसरे शिफ्ट की परीक्षा विदेश में रह रहे छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी.
दूसरी शिफ्ट में चार दिन परीक्षाएं होंगी. इन दिनों में कक्षा 10 की मॉर्निंग शिफ्ट में मेन विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी. इनमें अधिक से अधिक एग्जाम सेंटर का इस्तेमाल किया जाएगा. अपराह्न की परीक्षा कुछ ही एग्जाम सेंटर में आयोजित होगी.
कोई स्कूल स्टाफ जो मॉर्निंग शिफ्ट में काम करेगा उन्हें अपराह्न की शिफ्ट में ड्यूटी नहीं करनी होगी. ऐसा फैसला उन पर पड़ने वाले बर्डेन और पैनडेमिक को देखते हुए लिया गया है.
CBSE Board के एग्जाम कंट्रोलर डॉ संयम भारद्वाज की ओर से जारी इन नियमों के मुताबिक इस साल कम से कम दिनों में ये परीक्षाएं आयोजित होंगी. बीते साल 2020 में परीक्षा शेड्यूल 45 दिनों का था जो 2021 में 39 दिन रखा गया है.
दसवीं क्लास में 75 विषयों की परीक्षाएं और 12वीं की 111 विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी. इस साल का परीक्षा शेड्यूल बीते साल से 6 दिन कम है.