देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद लगभग सभी स्टेट बोर्ड अपने एग्जाम स्थगित कर चुके हैं. CBSE बोर्ड ने भी इस वर्ष की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं और 12वीं के एग्जाम की नई डेट अभी जारी होना बाकी है. जो छात्र इस वर्ष 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वे महामारी के बीच एग्जाम्स को लेकर चिंता में हैं. छात्र अब सोशल मीडिया पर एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों को कहना है कि 10वीं की ही तरह 12वीं की परीक्षाएं भी स्थगित की जानी चाहिए.
छात्र #SaveBoardStudents हैशटैग के साथ ट्विटर पर एग्जाम कैंसिल करने की मांग उठा रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि महामारी के समय में परीक्षाएं उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी ठीक नहीं हैं.
Why can't you accept the fact that it is not the situation to conduct any exam..@MamataOfficial @basu_bratya @MoHFW_INDIA@wbdhfw@IamSumanDe#cancelwbboardexams#saveboardstudents#wbchse pic.twitter.com/QdjHX6CnT0
— Raktima Saha (@RaktimaSaha2) May 12, 2021
छात्रों का कहना है कि कोरोना संकट के बीच ऑफलाइन एग्जाम से उनकी जान को खतरा है. शिक्षामंत्री को छात्रों का ख्याल रखते हुए एग्जाम कैंसिल करने चाहिए.
Please 🙏 cancel boards, this will only add stress and tension for students, we are not able to concentrate on our studies and often sleep with regret of not studying....
— Gunisha Bhatia (@BhatiaGunisha) May 11, 2021
Please cancel boards#saveboardstudents@PMOIndia@DrRPNishank pic.twitter.com/vn2NWWp6kK
ICSE बोर्ड भी इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रमोट करने पर विचार कर रहा है. ऐसे में छात्र CBSE बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि CBSE ने 10वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
#saveboardstudents
— Rachit (@Rachit33234798) May 13, 2021
Ab hamara bhi Xll cancel kr do cbse #saveboardstudents @TheAnuragTyagi @anubha1812 @DrAsh_Mahendra @dinesh_sir pic.twitter.com/McDK3P5uUW
स्टूडेंट्स का कहना है कि महामारी के दौरान सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि टीचर्स, पैरेंट्स और स्टाफ को भी खतरा है. ऐसे में सभी का ख्याल रखते हुए परीक्षाएं रद्द कर देनी चाहिए.
#saveboardstudents @PMOIndia @DrRPNishank
— Rahul Raj (@RahulRa46755091) May 11, 2021
Don't risk life of students teachers parents and other staff by Conducting offline exams
Findout alternative
Like CBSE 10th board
#cancel12thboardexams2021
छात्रों का यह भी सुझाव है कि बोर्ड परीक्षाएं ऑप्शनल रखी जाएं. इससे छात्र परीक्षा में शामिल होने के लिए बाध्य भी नहीं होंगे और बोर्ड को रिजल्ट तैयार करने में भी आसानी रहेगी.
TWEET MAX
— Anurag Tyagi 🇮🇳ᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠ (@TheAnuragTyagi) May 12, 2021
Respected @DrRPNishank @cbseindia29
Looking at the Current Situation,we request you to not to put students/teacher life at risk by conducting Boards.Situation is very alarming pls cancel exams or make it optional #saveboardstudents
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पहले ही कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा कर चुका है. परीक्षाएं 04 मई से आयोजित की जानी थी. अब, परीक्षाएं जून से ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जानी हैं और इसके आगे स्थगित होने के संबंध में अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. छात्रों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.