scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

छत्तीसगढ़ पीसीएस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें आयु सीमा, प्री एग्जाम डेट और सबकुछ

छत्तीसगढ़ पीसीएस
  • 1/8

अगर आप भी छत्तीसगढ़ पीसीएस अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 

sarkari naukri
  • 2/8

इस वर्ष की सरकारी नौकरी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Government Exam
  • 3/8

आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए रिक्तियों की संख्या भी जारी कर दी है, ताकि उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें.

Advertisement
Qualification
  • 4/8

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्था से उपाधि (डिग्री) प्राप्त होनी चाहिए, या उनके पास समकक्ष अर्हता होनी चाहिए.
 

Age Limit
  • 5/8

आवेदन की आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है, जो आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार होगी.

age limit
  • 6/8

उप पुलिस अधिक्षक पद के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है. पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 168 सेमी या उससे अधिक होनी चाहिए. वहीं महिला अभ्यर्थियों की हाइट 155 सेमी या इससे अधिक होनी चाहिए. पुरुष अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाए 84 सेमी और फूलने के बाद 89 सेमी होनी चाहिए.

sarkari exam
  • 7/8

छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. वहीं आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 23 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा. तभी वे मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे.

CGPCS Exam
  • 8/8

योग्यता और आयु से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement