एक बार फिर कोरोना संक्रमण का गंभीर खतरा देश में मंडराने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के हालात को लेकर एलर्ट किया है. अब लेकिन दूसरी तरफ राज्यों के बोर्ड एग्जाम्स से लेकर कई प्रतियोगी परीक्षाएं बाकी हैं. अभी तक कुछ राज्यों ने बोर्ड एग्जाम की डेट आगे बढ़ाई है, लेकिन फिर भी केंद्रीय बोर्ड जैसे सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के एग्जाम की डेट नहीं बदली गई है. जानिए- किन प्रतियोगी परीक्षाओं की डेट सामने है, कैसे होगी तैयारी...
कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर टूटा है. पिछले 24 घंटे में करीब 28 हजार नए केस आए हैं. जबकि कोरोना के चलते 139 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन महाराष्ट्र में सरकार ने अभी तक 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों की प्रस्तावित राज्य बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में किसी भी बदलाव पर फैसला नहीं किया है.
ये सभी बोर्ड परीक्षाएं अभी भी तय समय पर ही निश्चित हैं. वहीं सीबीएसई बोर्ड या आईसीएसई बोर्ड की ओर से भी कुछ विचार नहीं किया गया. वर्तमान में चल रहीं आरआरबी एनटीपीसी और एसएससी सीजीएल (ssc cgl 2021 exam date) एग्जाम 29 मई से सात जून 2021 तक हैं, अगर कोरोना का असर कम नहीं होता तो ये एग्जाम काफी कठिन हैं.
यूपी में भी कोरोना ने एक बार फिर से विकराल रूप ले लिया है. राज्य में बोर्ड परीक्षाओं के अलावा छह सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाएं भी अप्रैल में पेंडिंग हैं. जब जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उससे यह कह पाना मुश्किल है कि ये सभी परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल पर होंगी.
यूपी में UP Vidyut Vibhag की परीक्षा अप्रैल में होनी है, इसमें लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं. इसके अलावा SSC CGL भी मई में होना है. वहीं SSC CHSL अप्रैल में होगा. जिस तरह का माहौल बना हुआ है, उससे कहा नहीं जा सकता कि सभी परीक्षाएं सही ढंग से हो पाएंगी.
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पंजाब, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में तेजी के संक्रमण ब़़ढ रहा है. इन राज्यों में मई में सभी बोर्ड एग्जाम होने हैं. इसके अलावा यहां भी RRB NTPC अभी चल रही है. आने वाले समय में RRC Group D परीक्षा भी अप्रैल मई में होगी. मई में ही यूजीसी की परीक्षा भी होनी है.
बता दें कि कोरोना मामलों में तेजी से आई वृद्धि को देखते हुए ज्यादातर राज्यों में कक्षा आठ तक के स्कूल 4 अप्रैल या फिर 15 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. वहीं गुजरात में बोर्ड परीक्षाएं भी आगे के लिए बढ़ा दी गई हैं. यहां परीक्षाओं की डेट को आगे के लिए रिवाइज करके मई से कर दिया है. वहीं मध्यप्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं भी कहा जा रहा है कि शायद हालात न सुधरे तो आगे बढ़ाई जाएंगी.