Guru Gobind Singh Indraprastha University in East Delhi: दिल्ली सरकार पूर्वी दिल्ली में गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस की शुरुआत करने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 8 जून को सूरजमल विहार स्थित गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस का उद्घाटन करेंगे. शिक्षा मंत्री आतिशी के मुताबिक, 388 करोड़ रुपये की लागत से 19 एकड़ में बने आईपी यूनिवर्सिटी के शानदार ईस्ट कैंपस में 2400 छात्रों को वर्ल्ड क्लास शिक्षा मिल सकेगी. कैंपस में 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोर्सेज को डिजाइन किया गया है. जहां रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, डिजाइन एंड इनोवेशन जैसे अत्याधुनिक कोर्सेज के साथ छात्रों को रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा.
कैसा होगा गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का कैंपस?
इस कैंपस में 9 मंजिला अकेडमिक ब्लॉक है. साथ ही 7 मंजिला एक मुख्य अकेडमिक ब्लॉक है, जहां सेंट्रल लाइब्रेरी, इन्क्यूबेशन सेंटर, लेक्चर थिएटर, क्लासरूम, शानदार ऑडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल और दूरदराज से आने वाले बच्चों के लिए रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स मौजूद है. आईपी यूनिवर्सिटी का ईस्ट कैंपस 100% ग्रीन कैंपस है. इसके डिजाइन के कारण ये नेट जीरो एनर्जी कंसम्पशन है. इसके मुख्य अकादमिक ब्लाक के पूरे छत के डिजाइन में सोलर पैनल लगाए गए है. कैंपस के आधुनिक डिजाइन के कारण यहां बिजली की खपत कम होगी साथ ही कैंपस अपने लिए खुद बिजली उत्पादित करेगा. इस एको-फ्रेंडली कैंपस में जीरो-सीवर डिस्चार्ज के साथ, जल संरक्षण भी किया जाएगा और कैंपस में इस्तेमाल होने वाले पानी को ट्रीट कर बागवानी में इस्तेमाल किया जाएगा.
आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस में प्रशासनिक खंड, ऑडिटोरियम, शिक्षण खंड एवं खेल खंड शामिल है. इसके अतिरिक्त परिसर में अलग से लाइब्रेरी ब्लॉक भी बनाया गया है. परिसर में लेक्चर हॉल, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल के साथ 5 मंजिला ऑडिटोरियम ब्लॉक भी बनाया गया है. कैंपस में छात्रों के लिए हॉस्टल व रेजिडेंशियल ब्लाक का निर्माण भी किया गया है. खेल सुविधाओं का ध्यान रखते हुए स्पोर्ट्स हॉल के साथ-साथ कैंपस में 2 टेनिस कोर्ट व एक फुटबॉल फील्ड का निर्माण भी किया जा रहा है.
स्टूडेंट्स को मिलेंगे फ्लैगशिप कोर्स
यूनिवर्सिटी अपने पूर्वी कैंपस में छात्रों को बीटेक इन ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग आदि जैसे शानदार कोर्स ऑफर करेगी.
शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना का कहना है कि यहां पढ़ाएं जाने वाले कोर्सेज को 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है और इस कैंपस में रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, डिजाइन एंड इनोवेशन जैसे अत्याधुनिक कोर्सेज पढ़ाए जाएंगे.
पढ़ाई के साथ रोजगार की भी होगी तैयारी
इस कैंपस में बीटेक इन रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस, बीटेक इन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग और बेचलर इन डिजाइन जैसे कोर्स पढ़ाये जाएंगे. ये सभी कोर्सेज 21वीं सदी के कोर्सेज हैं जो छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करेंगे.
आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस की विशेषताएं:
1. 5 स्टार रेटिंग के मानकों के साथ हुआ हाईटेक परिसर का निर्माण.
2. नेट जीरो एनर्जी कंसम्पशन के साथ कैंपस बिजली की जरूरतों को खुद करेगा पूरा.
3. भूजल संचयन के साथ जीरो सीवेज डिस्चार्ज की व्यवस्था.
4. तापमान कम करने के लिए फ्लाइएश से बनी ईंट का हुआ प्रयोग.
5. सौर ऊर्जा से जगमगाएगा पूरा कैंपस, हर बिल्डिंग के ऊपर सोलर पैनल की व्यवस्था.