कल यानी 18 फरवरी से दिल्ली के नामी स्कूलों में दाखिले की दौड़ शुरू हो रही है. स्कूल राज्य शिक्षा निदेशालय की ओर से तय गाइडलाइन के अनुसार ही एडमिशन ले सकते हैं. इस साल के दाखिले को लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी हो गया है. एडमिशन लेने के लिए ये डेट्स याद कर लें और जरूरी दस्तावेज आज ही तैयार कर लें.
Delhi Nursery Admissions 2021: जरूरी डेट्स, याद रखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख - 18 फरवरी 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख - 04 मार्च 2021
एडमिशन के लिए पहली लिस्ट जारी होगी - 20 मार्च 2021
एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट - 25 मार्च 2021
एडमिशन प्रक्रिया बंद होने की तारीख - 31 मार्च 2021
शैक्षणिक सत्र 2021-22 शुरू होगा - 01 अप्रैल 2021
दाखिले के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
बच्चे की पासपोर्ट साइज कलर फोटो
बच्चे के माता/पिता/अभिभावक की पासपोर्ट साइज कलर फोटो
माता-पिता व बच्चे की फैमिली फोटो
बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र (Birth Cirtificate)
एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
बच्चे का आधार कार्ड (Adhaar Card)
माता-पिता/अभिभावक का आधार कार्ड
यह है रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया
स्टेप 1: Delhi Nursery admission registration के लिए अपनी पसंद के घर के करीब के स्कूल का चुनाव करें.
स्टेप 2: उस स्कूल की पर्सनल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 3: वेबसाइट के होम पेज पर आपको नर्सरी/ केजी / क्लास-1 एडमिशन 2021-22 से संबंधित टैब/लिंक नजर आएगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब नया पेज खुलेगा जिसमें मांगी गई जानकारी अच्छी तरह पढ़ें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक में सभी जानकारियां सही सही भरकर रजिस्टर करें.
ध्यान रहे कि स्कूल वेबसाइट पर मांगे गए साइज के अनुसार ही फोटो व अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. अंत में आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी. इसका लिंक भी वहीं दिया गया होगा. बता दें कि दिल्ली सरकार के निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन फीस सभी के लिए समान (25 रुपये) है. इसके अलावा प्रॉस्पेक्टस खरीदना भी अनिवार्य नहीं है.
अभी फिलहाल फिलहाल सभी प्राइवेट और अनएडेड स्कूलों में नर्सरी से क्लास-1 तक की 75% जेनरल कैटेगरी की सीट्स पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 25 फीसदी आरक्षित सीटों पर एडमिशन की डीटेल बाद में जारी की जाएगी. गुरुवार, 18 फरवरी 2021 से जनरल कैटेगरी सीट्स पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.