Hathras Case: हाथरस की घटना ने उत्तर प्रदेश के पूरे प्रशासनिक अमले को हिलाकर रख दिया है. जिले के कई आला अफसरों के निलंबन के बाद अब यहां एसपी पद की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल को दी गई है. गुरुवार को जेल से आरोपियों ने इन्हीं को संबोधित करते हुए एक चिट्ठी लिखी है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं IPS विनीत जायसवाल.
हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी, समाजवादी पार्टी के नेताओं पर लाठी चार्ज के बाद से विनीत जायसवाल चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था को सही ढंग से चलाने के लिए जिले में ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
आईपीएस विनीत जायसवाल मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं. वो 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वो अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आए थे. होली के एक समारोह में सपना चौधरी के गाने पर डांस करते हुए उनका ये वीडियो वायरल हो गया था.
वो आईपीएस बनने से पहले इंजीनियर के तौर पर इन्फोसिस कंपनी में जॉब कर चुके हैं. साल 2010 में विनीत जायसवाल ने नोएडा के जेएसएस कॉलेज से कम्प्यूटर साइंस विषय में बी.टेक किया था. उसके बाद उन्होंने इंफोसिस में कम्प्यूटर साइंस के बैचलर टेक्नीशियन के रूप में ज्वाइन किया था.
विनीत का सपना यूपीएससी क्लीयर करके सिविल सर्विस ज्वाइन करना था. इसलिए साल 2011 में उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी थी. वो पहले दो प्रयास में सफल नहीं हो सके थे. फिर भी उन्होंने बिना हार माने तीसरे प्रयास में साल 2013 में सिविल सर्विस एग्जाम निकाल दिया.
आईपीएस विनीत जायसवाल के पिता राधेश्याम जेल अधीक्षक रहे हैं. विनीत अपने पिता से शुरू से प्रभावित थे. विनीत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि पुलिस सर्विस भी एक मैनेजमेंट है, इसमें अपराधियों पर लॉ एंड ऑर्डर का फॉर्मूला एप्लाई होता है. भयमुक्त समाज के लिए प्रबंधन ही गुड पुलिसिंग है.
IPS विनीत जायसवाल ने नोएडा के एएसपी पद की जिम्मेदारी संभाली थी. यहां से फिर वो यूपी के शामली जिले में एसपी बने. इसी कार्यकाल के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सपना चौधरी के गाने पर नाचते दिख रहे थे. ये वीडियो होली के जश्न का था. बता दें कि शामली ही बतौर एसपी उनकी पहली नियुक्ति थी.
बता दें कि बीते शुक्रवार को एसआईटी की सिफारिश पर यूपी प्रशासन ने जिले के एसपी विक्रांत वीर समेत 7 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था. इसी के बाद विनीत जायसवाल को यहां का कार्यभार दिया गया है. कार्यभार संभालते ही उन्हें बहुचर्चित हाथरस मामला सौंप दिया गया.
बता दें कि गुरुवार को वो एक बार फिर चर्चा में आ गए जब उनके नाम आरोपियों ने पत्र भेजा. आरोपियों ने पत्र में कहा है कि उन्हें गलत फंसाया जा रहा है. मुख्य आरोपी संदीप के लिखे इस पत्र में कहा गया है कि ये मामला ऑनर किलिंग का है. पीड़िता को उसके परिजनों ने ही मारा है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पीड़िता के गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है.
All Image Credit: Vineet Jaiswal