International Women’s Day 2022: ''कम नहीं ये किसी से साबित कर दिखलाएंगी, खोल दो बंधन इनके हर मंजिल पा जाएंगी.....'' महिलाएं आज हर क्षेत्र में मिसाल पेश कर रही हैं. महिलाओं ने साबित कर दिया है कि वह हर क्षेत्र में काम करने और अपना नाम कमाने में पुरुषों के बराबर सक्षम हैं.
पुरुषों के समान ही महिलाएं अपने करियर को लेकर आगे बढ़ रही हैं. घर-परिवार की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही आर्थिक तौर पर पारिवारिक सहयोग में भागीदार हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2022) के मौके पर सर्च इंजन गूगल (Google) ने खास डूडल (Doodle) बनाकर नारी सशक्तिकरण को सलाम किया है.
8 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर गूगल ने हर क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान का जश्न मनाने के लिए एनिमेटेड डूडल बनाया है. जिसमें घर...परिवार...नौकरी और कारोबार सभी तरह की महिलाओं की भूमिका को बखूबी दर्शाया है. फैशन डिजाइनर के तौर पर काम करने वाली महिलाओं को दिखाया गया है.
गूगल डूडल (Google Doodle) में एक मां से लेकर एक वर्किंग विमेन तक एक महिला किस तरह अपनी कई भूमिकाएं एक साथ निभाती है, इसे तस्वीर में दर्शाया है. गूगल डूडल में देखा जा सकता है कि कैसे एक मां लैपटॉप पर काम करते हुए अपने बच्चों की देखभाल भी कर रही है
गूगल (Google Doodle) ने अनोखे अंदाज में दिखाया है कि आज के दौर में किस तरह से महिलाएं मोटरसाइकिल मैकेनिक तक की जिम्मेदारी निभाती हैं.
डूडल में माली के रूप में अपनी भूमिका निभाने वाली महिलाओं को दिखाया गया है, जो अपने बच्चों के लिए काम करती नजर आ रही हैं.
एनिमेटेड गूगल डूडल में महिलाओं के दैनिक जीवन से जुड़े कई दृश्यों को दिखाया गया है. इसके माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि एक महिला के ऊपर कितनी जिम्मेदारियां होती हैं. गूगल ने एनिमेटेड डूडल के माध्यम से उनके त्याग, परिश्रम, धैर्य और प्रेम को भी दिखाने की कोशिश की है.