महीनों की कड़ी मेहनत के बाद देशभर के करीब 2,50,000 उम्मीदवार तीन अक्टूबर, 2021 को जेईई एडवांस परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. ये छात्र प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में अध्ययन करने के अपने सपने को साकार करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगी परीक्षा का सामना करेंगे. बचे हुए दिनों में आप इन टॉपिक्स का रिविजन कर सकते हैं.
इस वर्ष IIT खड़गपुर जेईई एडवांस परीक्षा आयोजित करा रहा है. देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली जेईई एडवांस के लिए मुश्किल से कुछ हफ्ते बचे हैं. इस दौरान छात्रों के लिए चिंता और तनाव का अनुभव करना असामान्य नहीं है. जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आती है, वैसे-वैसे सबसे अच्छे दिमाग भी तनाव के चरम स्तरों की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में तनाव से निपटते हुए इन विषयों का रिविजन कर लें.
JEE एडवांस्ड में होंगे 2 पेपर
JEE एडवांस्ड परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं. इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी. JEE एडवांस्ड के दोनों पेपर 3 अक्टूबर को आयोजित किए जाएंगे. पहला पेपर 9 से 12 की सुबह की शिफ्ट में और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक दूसरी शिफ्ट में आयोजित होगा.
मैथ में करें इन टॉपिक्स का रिविजन
मैथ में कॉम्प्लेक्स नंबर चैप्टर है. हर साल इस चैप्टर से 2-3 सवाल जरूर पूछे जाते हैं. इसलिए कॉम्प्लेक्स नंबर, वेक्टर, थ्री डी और डेफिनिट इंटीग्रल पढ़ें. इसके अलावा गणित में अक्सर कॉनिक सेक्शन से सबसे ज्यादा सवाल पूछे गए. इसके अलावा एप्लिकेशन ऑफ डेरिवेटिव्स, लिनियर प्रोग्रामिंग एंड प्रोबैबिलिटी और डिफ्रेंशियल इक्वैश्नंस से कई सालों से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं.
केमिस्ट्री में दोहरा लें ये टॉपिक
पिछले 10 सालों में एल्डिहाइड्स, किटोन्स एंड कॉर्बोक्सिलिक एसिड्स आदि टॉपिक्स से 40 बार से ज्यादा सवाल आए. केमिस्ट्री में कोऑर्डिनेशन कंपाउड्स, द पी-ब्लिक एलिमेंट्स, केमिकल काइनेटिक्स एंड न्यूक्लियर केमिस्ट्री और थर्मो डायनेमिक्स ऐसे टॉपिक हैं जिन्हें जरूर दोहरा लेना चाहिए. अपनी गति बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी न्यूमेरिकल को रोज हल करें. कुछ बुनियादी टॉपिक जैसे मोल कॉन्सेप्ट, केमिकल इक्विलिब्रियम और इलेक्ट्रो केमिस्ट्री पर विशेष ध्यान दें.
फिजिक्स के हैं ये जरूरी टॉपिक
फीजिक्स में रे ऑप्टिक्स एंड ऑप्टिकल इंस्ट्रूमेंट्स टॉपिक्स से पिछले 10 सालों में करीब 30 बार पूछे गए. इसके बाद लॉज ऑफ मोशन एंड वर्क, एनर्जी एंड पॉवर से 26 और system of practices and rotational motions से 25 सवाल पूछे गए. बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए दूसरे अंक दिलाने वाले विषयों जैसे ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रिसिटी और मैग्नेटिज्म आदि पर भी ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावा काइनमेटिक्स और पार्टिकल डायनेमिक्स मकेनिक्स के बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक हैं. जेईई के पेपर में इससे जुड़े सवाल हमेशा पूछे जाते हैं.
JEE एडवांस की तैयारी में अपनी स्पीड बढ़ाने और खुद को आंकने के लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट सॉल्व करें. मॉक टेस्ट सॉल्व करने से उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न का अंदाजा हो जाता है इसेक साथ ही कैंडिडेट्स को ये भी पता चल जाता है कि आपको किन टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. अपनी तैयारी को एनालाइज करने के लिए स्टूडेंट्स को अधिक से अधिक मॉक टेस्ट सॉल्व करने चाहिए.