scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

JEE Advanced Exam 2023: कौन दे सकता है एग्जाम, किसके सामने मुश्क‍िल? यहां पढ़ें- ऐसे कई सवालों के जवाब

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 1/7

IIT JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस ऐसी परीक्षा है जो देश के टॉप आईआईटी में दाख‍िले का सपना पूरा कराती है. देश के लाखों छात्र इंडिया की टॉप आईआईटी में दाख‍िले का सपना देख रहे हैं जिसकी राह इतनी आसान नहीं होती है. बड़ी संख्या में छात्र कक्षा 10वीं- 11वीं से ही आईआईटी जेईई यानी जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाते हैं. यह परीक्षा इस साल 4 जून 2023 को होगी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से शुरू होंगे. क्या आपको पता है कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए क्राइटेरिया से लेकर एलिजबिलिटी तक क्या-क्या बदलाव हुए हैं. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 2/7

Eligibility Criteria

जिन छात्रों ने पहली बार 2022 में क्लास 12 बोर्ड एग्जाम दिया है, वो ही जेईई एडवांस्ड 2023 दे सकते हैं. इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने वर्ष 2021 में 12वीं की परीक्षा पास की है,  उन्होंने संबंधित वर्ष 2021 एवं 2022 में जेईई एडवांस्ड दिया या नहीं दिया, ऐसे विद्यार्थियों को इस वर्ष जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने का पात्र नहीं माना जाएगा. 

प्रतीकात्मक फोटो (India today)
  • 3/7

JEE Advanced देने का अतिरिक्त मौका नहीं

इस साल आईआईटी गुवाहाटी परीक्षा आयोजित करा रही है, आपको बता दें कि इस साल गत दो वर्षों के अनुसार जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) देने का अतिरिक्त मौका नहीं मिलेगा. ऐसे विद्यार्थी जो पहली बार 2022 में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं या वर्ष 2023 में 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे ही परीक्षा में हिस्सा ले पाएंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 4/7

ऐसे छात्र जिनकी 12वीं बोर्ड में प्राप्तांक 75 प्रतिशत या टॉप-20 पर्सेन्टाइल से कम है. इन विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए एक या एक से अधिक विषयों में इंप्रूवमेंट परीक्षा देनी होगी. इसके विपरीत विद्यार्थियों को अपने-अपने बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल में आने के लिए सभी विषयों में इंप्रूवमेंट परीक्षा देनी होगी.

प्रतीकात्मक फोटो (India Today)
  • 5/7

जिन उम्मीदवारों ने 2021 में पहली बार क्लास 12 बोर्ड परीक्षा दी, रिजल्ट 25 अक्टूबर 2021 को या उसके बाद घोषित हुआ. इसके अलावा 2021 और 2022 दोनों साल जेईई एडवांस्ड नहीं दिया. वो जेईई एडवांस्ड 2023 इसी शर्त पर दे सकते हैंजब जेईई मेन्स टॉप 2.5 लाख क्वालिफाईंग क्राइटीरिया पूरी करते हों. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 6/7

JEE Advanced 2023 का संशोधित सिलेबस वेबसाइट Direct link पर जारी हो चुका है. जेईई एडवांस की वेबसाइट पर 2023 का संशोधित सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल सिलेबस में तीनों सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ में बदलाव हुए हैं. सिलेबस देखकर ही अभ्यर्थ‍ियों को तैयारी करनी चाहिए. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 7/7

इस साल फिजिक्स में इलेक्ट्रो मैग्नेट‍िक वेव, सरफेस टेंशन, मेकेनिक्स में थर्मोडायनामिक्स का दूसरा नियम और थर्मल फीजिक्स में कार्नोट इंजन को शामिल किया है. वहीं, नए अध्याय के रूप में इलेक्ट्रो मैग्नेट‍िक वेव को जोड़ा और ऑप्ट‍िक्स में ध्रुवीकरण को शामिल किया गया है. पैटर्न की बात करें तो ये पुराने तरीके पर ही रहेगा, लेकिन सिलेबस में बदलाव किया गया है. सिलेबस में कई पुराने टॉपिक्स हटाए गए हैं और कुछ नए जोड़े गए हैं. 

Advertisement
Advertisement