JEE Main 2020 live updates: कोरोना वायरस महामारी के बीच राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई मेन्स शुरू कर दिया है. बता दें कि छात्रों और विपक्षी दलों द्वारा विरोध और भूख हड़ताल के बावजूद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य शुरू की गई, क्योंकि एनटीए और सरकार का तर्क था कि ये परीक्षा कई छात्रों के भविष्य के लिए बहुत जरूरी हैं. इस बीच देश के कुछ हिस्सों से परीक्षा के पहले दिन की तस्वीरें आई हैं.
फोटो: गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक परीक्षा केंद्र
Image Credit: ANI
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. कहा जा रहा है कोरोना काल में ली जाने वाली ये देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा है. परीक्षा केंद्रों के बाहर उम्मीदवारों को नये मास्क दिए गए, उन्हें सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके और थर्मल चेकअप के बाद सेंटर में भेजा गया.
Image Credit: ANI
ये तस्वीर दिल्ली के एक परीक्षा केंद्र की है, जहां उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो करते हुए अपने टाइम स्लॉट का इंतजार कर रहे हैं. वहींं देश के कुछ हिस्सों से आई तस्वीरों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते हुए भी दिख रही हैं. हालांकि वायरल हो रही इन फोटोज को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
#JEEMain#PrayForJEEStudents#SSCdeclareCGLresults#SaveNEETStudents_Modiji#speakupforSSCRaliwaystudents
— Ramkishor Katariya (@the_Ramkishor) September 1, 2020
Where is the SOPs & Social Distancing? pic.twitter.com/ZdtACCc4VH
परीक्षा केंद्र के बाहर न सिर्फ उम्मीदवार बल्कि परीक्षा केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी फेसशील्ड में नजर आ रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे छात्र भी मास्क और ग्लव्स लगाए हुए हैं. उन्हें यहांं नये मास्क दिए गए.
Image Credit: ANI
West Bengal: Candidates writing #JEEMain arrive at TCS Gitobitan in Kolkata, that has been designated as an exam centre. The temperature of candidates being checked and area being sanitised in the wake of #COVID19. pic.twitter.com/GN11aGwhi0
— ANI (@ANI) September 1, 2020
COVID-19 संबंधित सावधानी के बीच जम्मू में आज JEE परीक्षा शुरू हुई. सोशल डिस्टेसिंग में पालन करते हुए एक-एक करके परीक्षा केंद्र में छात्रों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई.
देखें गुजरात से आई तस्वीरें
Image Credit: ANI
Gujarat: Candidates starts arriving at TCS ION Digital zone in Ahmedabad, designated as an examination centre for #JEEMain. #COVID19 measures being followed & temperature of candidates being checked at the centre. pic.twitter.com/YQ8XEvwZ1x
— ANI (@ANI) September 1, 2020
परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी. प्रवेश द्वार पर टचलेस हैंड सैनिटाइजिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. वहीं परीक्षा हॉल में छात्रों के दूर- दूर बैठने की व्यवस्था की गई थी.
कर्नाटक से तस्वीरें
Karnataka: Candidates arrive at SJM Infotech Private Limited in Bengaluru, that has been designated as an exam centre for #JEEMain. The temperature of candidates being checked as they arrive. pic.twitter.com/YTiJetyd7z
— ANI (@ANI) September 1, 2020
इंडिया टुडे से बात करते हुए परीक्षा हॉल में प्रवेश करते समय इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी. जबकि कुछ ने परीक्षा आयोजित करने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया, अन्य ने कहा कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जानी चाहिए थीं. कुछ छात्रों ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उनके मन में डर था. वहीं कुछ छात्रों ने कहा कि उन्हें परीक्षा हॉल तक पहुंचने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.
फोटो: कुछ ऐसे की गई थर्मल स्क्रीनिंग
Image Credit: ANI
छत्तीसगढ़ से आईंं परीक्षा केंद्र के बाहर की तस्वीरें...
Chhattisgarh: Candidates appearing in #JEEMain arrive at ICE centre in Raipur's Sarona, that has been designated as an examination centre. pic.twitter.com/gMZiCnmHy7
— ANI (@ANI) September 1, 2020
परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के लिए नहीं मिला कोई साधन
छात्रों को सबसे बड़ी टेंशन यही थी कैसे परीक्षा केंद्र पर पहुंचा जाए. जहां कुछ राज्यों ने छात्रों को यातायात की सुविधा दी है वहीं कुछ छात्र बड़ी परेशानी से परीक्षा केंद्र पहुंचे हैं. बिहार के छात्र पीयूष का कहना है कि परीक्षा केंद्र तक आने के लिए बस और ऑटो कुछ भी साधन नहीं मिल रहे हैं.
बिहार से आई तस्वीरें...
Bihar: Candidates undergo temperature check & hand sanitization process at TCS Office in Pataliputra Colony, Patna, designated as an exam centre for #JEEMain. They are also being given fresh masks.
— ANI (@ANI) September 1, 2020
A candidate, Piyush says, "There were no autos/buses available to reach here." pic.twitter.com/uBLrOfOxXR
ये तस्वीर डिजिटल सेंटर चेन्नई की है. यहां सुबह एग्जाम सेंटर के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली. कई अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ यहां पहुंचे थे. वहीं एग्जाम सेंटर में एंट्री के नियम गाइडलाइन के अनुसार रखे गए थे. आगे अन्य तस्वीरों में देखें...
Image Credit: Divyan Rajkumar