JEE Main 2021: NTA नवंबर में JEE Main 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. जेईई मेन 2021 के आवेदन पत्र की तारीख की घोषणा एनटीए द्वारा अभी तक नहीं की गई है. अब जैसे ही जेईई मेन 2021 का शेड्यूल जारी होगा, जेईई मेन्स 2021 का आवेदन पत्र वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main 2021) को 31 एनआईटी (NIT), 25 आईआईटी (IIITs) और 28 सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (GFTIs) में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में साल में दो बार आयोजित किया जाता है. छात्र जेईई मेन परीक्षा में दोनों में से किसी एक या दोनों में उपस्थित हो सकते हैं. हर साल, जेईई मेन के लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं.
जेईई मेन 2021 अप्रैल माह की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म फरवरी से उपलब्ध होगा. एनटीए जल्द ही जेईई मेन आवेदन पत्र जारी करने के साथ ही जेईई मेन 2021 की तारीख की घोषणा कर देगा. अच्छे स्कोर के साथ जेईई मेन परीक्षा को क्रैक करने के लिए, जेईई मेन तैयारी के टिप्स काफी मददगार होंगे.
जेईई मेन 2021 सिलेबस
JEE Main 2021 परीक्षा का सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी कर दिया गया है. बता दें कि जेईई मेन का सिलेबस हर साल बदलता नहीं है. इस साल का सिलेबस उम्मीदवार एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
एग्जाम पैटर्न
अगर पैटर्न की बात करें तो जेईई मेन की परीक्षा में कुल 75 सवाल पूछे जाते हैं. ये सवाल फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से तीन अलग भागों में पूछे जाते हैं. हर सही जवाब के लिए 4 नंबर दिए जाते हैं. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए हर गलत जवाब पर एक नंबर काट दिया जाता है.
जेईई मेन परीक्षा में उम्मीदवार अगर सवाल का जवाब न दिया जाए तो जीरो नंबर मिलते हैं. परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल 11वीं और 12वीं क्लास के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स से पूछे जाते हैं.
जेईई मेन 2021 एडमिट कार्ड
जेईई मेन 2021 के जनवरी सत्र के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर 2020 के पहले सप्ताह से उपलब्ध होंगे. छात्र एनटीए की वेबसाइट से जेईई मेन एडमिट कार्ड को ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉग इन डिटेल का उपयोग करना होगा.
इसके अलावा आवेदकों को पीडीएफ के रूप में उनके पंजीकृत मेल आईडी पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे. आवेदकों से अनुरोध है कि वे एडमिट कार्ड मिलने पर उसपर उपलब्ध जानकारी जरूर चेक करें. किसी भी तरह की गलती होने पर परीक्षा से पहले अधिकारियों से संपर्क करके अपनी जानकारी को सही करा सकते हैं.
बता दें कि कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए इस साल जेईई मेन की परीक्षा काफी लेट हुई थी. देशभर के छात्र इस परीक्षा को पोस्टपोन कराने की मांग कर रहे थे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से अनुमति मिलने के बाद कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए परीक्षा कराई गई थी.