कोरोना काल में देश में पहली सबसे बड़े स्तर की परीक्षा JEE Main आयोजित की जा रही है. इसके लिए एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लगभग 13 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत खर्च की है. इस तैयारी का मकसद है कि केंद्रों पर छात्रों को किसी भी प्रकार से कोविड 19 संक्रमण से बचाया जा सके. जानें कैसी है एनटीए की तैयारी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एनटीए द्वारा JEE (Main) के लिए तैयार ब्लू प्रिंट से पता चलता है कि इस परीक्षा के लिए दस लाख मास्क, 10 लाख जोड़े ग्लव्स, 1,300 इंफ्रारेड थर्मामीटर गन, 6,600 लीटर हैंड सैनिटाइजर और इतनी ही मात्रा में कीटाणुनाशक तरल, 6,600 स्पंज, 3,300 स्प्रे बोतलें और 3,300 सफाई कर्मचारी नियुक्त किए जा रहे हैं.
JEE (Main) देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन माध्यम से ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा है. ये परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच होगी. वहीं मेडिकल और डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए NEET परीक्षा ली जाती है जोकि पेन-एंड-पेपर विधि से ली जाती है, ये 13 सितंबर को आयोजित होने वाली है.
अगर आंकड़ों की बात करें तो इस साल लगभग 8.58 लाख छात्रों ने जेईई (मेन) के लिए पंजीकरण किया है. इस परीक्षा में निगरानी के लिए 1.14 लाख पर्यवेक्षकों को लगाया जा रहा है. बता दें कि कोरोना के प्रकोप से पहले, एनटीए ने जेईई (मेन) के लिए 570 परीक्षा केंद्र बनाए थे. इसे अब बढ़ा दिया गया है. ये व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से हो सके. इसके अलावा एग्जाम में पालियां आठ से बढ़ाकर 12 कर दी गई हैं और प्रति पाली उम्मीदवारों की संख्या 1.32 लाख से घटकर 85,000 की गई है.
NTA के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इससे पहले 30 छात्रों के लिए दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त करने की योजना बनाई गई थी. लेकिन अब ये 15 के लिए दो कर दी गई. इसलिए पर्यवेक्षकों की संख्या बढ़कर 1.14 लाख हो गई है. ये परीक्षा तीन घंटे की दो शिफ्ट्स में होगी. इसके लिए पहले एग्जाम कैंपस को हर पारी के बाद सैनिटाइज किया जाएगा.
बता दें कि पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बजाय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे के बजाय दोपहर 3 बजे शुरू होगी. एनटीए का कहना है कि इससे दूसरी पाली के लिए कंप्यूटर लैब को साफ करने का समय मिल जाएगा. भीड़ से बचने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग के लिए समय स्लॉट दिए गए हैं. इसके मुताबिक 20 मिनट के स्लॉट में अधिकतम 40 छात्र रिपोर्ट कर सकते हैं.
एनटीए अधिकारी के अनुसार कोरोना वायरस संबंधी सावधानियों के चलते एजेंसी के प्रति उम्मीदवार 150 रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे. इस तरह एनटीए ने अकेले जेईई (मेन) आयोजित करने के लिए प्रति उम्मीदवार 400 रुपये खर्च किए हैं. अधिकारियों ने कहा कि SOP को आईटी प्रमुख टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से विकसित किया गया है.