Independence Day 2022, Amrit Mahotsav: हर घर तिरंगा अभियान देश के अलग अलग हिस्सों में रोचक तरीके से मनाया जा रहा है. आज़ादी के 75 साल पूरा होने पर देश का युवा भी इस अमृत महोत्सव के इस जश्न में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है. कहीं बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है तो कहीं तिरंगा यात्रा और मैराथन का आयोजन किया जा रहा है.
इसी बीच दिल्ली के जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्रों में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोश हाई रहा. यूनिवर्सिटी के युवा जेएनयू विंग ने आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए 75 फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली.
इस तिरंगा यात्रा में जेएनयू के कुल 250 युवाओं ने भाग लिया. तिरंगा यात्रा साबरमती हॉस्टल से शुरू होते हुए जेएनयू के कैंपस पर खत्म हुई.
यह तिरंगा 75 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा था. इसे लगभग 150 लोगों ने पकड़कर पैदल यात्रा निकाली. इस यात्रा में युवाओं ने 100 तिरंगों को एक साथ लहराया. इस यात्रा की शुरुआत में लेफ्टिनेंट जनरल वीके चतुर्वेदी ने की.
लेफ्टिनेंट जनरल वीके चतुर्वेदी ने भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए युवाओं को देशप्रेम का संदेश दिया.
बता दें कि भारत सरकार ने स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर स्वतंत्रता सेनानियों की श्रद्धांजलि के साथ बड़े उत्साह और जोश से सेलिब्रेट करने का फैसला किया है. हर घर तिरंगा और हर हाथ तिरंगा जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.