scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

कल्याण सिंह: UP का वो CM ज‍िनके नाम से थर्राते थे नकलची छात्र, कभी टीचर से बने थे नेता, जानें पूरा सफर

कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी
  • 1/8

उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेताओं में से एक कल्याण सिंह का शनिवार को लखनऊ के एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे बीते डेढ़ महीने से इसी अस्पताल में भर्ती थे. कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के 2 बार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. कल्याण सिंह का नाम हमेशा पढ़ाई-लिखाई को लेकर सख्त और अनुशासि‍त मुख्यमंत्री के तौर पर याद रखा जाएगा. कभी खुद टीचर रहे कल्याण सिंह पारदर्शी परीक्षा प्रणाली पर यकीन रखते थे, इसी कारण वो यूपी में मुख्यमंत्री रहते हुए नकल अध्यादेश लेकर आए. उनके इस अध्यादेश के दौरान एग्जाम में सख्ती का अलग ही आलम था. नकल करने वालों को सीधे जेल होती थी जिससे आम छात्र भी कांप जाते थे. आइए जानें 89 साल के जीवन में कल्याण सिंह के नाम कितनी उपलब्ध‍ियां और कितने विवाद आए. जानें उनका पूरा सफर.... 

कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी
  • 2/8

कल्याण सिंह का जन्म 5 जनवरी 1932 को उत्तरप्रदेश के अतरौली में हुआ था. उनके पिता का नाम तेजपाल सिंह लोधी और मां का नाम सीता देवी था. धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ से उन्होंने बीए एलएलबी की पढ़ाई की. उन्हें कबड्डी देखने और संगीत सुनने का बहुत शौक था. 

कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी
  • 3/8

उनके दो बच्चे बेटा राजवीर सिंह उर्फ राजू भइया और बेटी प्रभा देवी हैं. उनका बेटा भी राजनीति में है. वो एटा से बीजेपी सांसद है. कल्याण सिंह के शुरुआती जीवन के बारे में बात करे तो राजनीति में आने से पहले वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्णकालिक स्वयंसेवक थे. फिर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद, कल्याण सिंह ने टीचिंग का करियर शुरू किया था. 

Advertisement
कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी
  • 4/8

साल 1975 में देश आपातकाल के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्होंने  21 महीने जेल में बिताए. जेल से वापस लौटने के बाद वो राजनीति में सक्र‍िय हो गए. फिर राजनीति में उनका नाम कुछ ऐसा चमका कि वो यूपी के मुख्यमंत्री तक बने लेक‍िन एक ऐसा दौर भी आया जब उन्हें प्रदेश के हालातों की जिम्मेदारी खुद लेनी पड़ी. 

कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी
  • 5/8

उत्तर प्रदेश में बाबरी मस्जिद विध्वंश के दौर में वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. इस घटना के बाद प्रदेश के बिगड़े हालातों में न सिर्फ उन्होंने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया. साथ ही  इस दुखद घटना की नैतिक जिम्मेदारी भी खुद ली थी. कहा जाता है कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अयोध्या पहुंचे कारसेवकों पर किसी भी हाल में गोली चलाने की इजाजत नहीं दी थी. 

कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी
  • 6/8

वर्तमान में कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया भारतीय जनता पार्टी के एटा से सांसद हैं. बता दें कि कल्याण सिंह राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल पद की जिम्मेदारी भी मिली थी. उन्होंने चार सितम्बर 2014 को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली फिर जनवरी 2015 में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया. 

कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी
  • 7/8

1991 में कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री बने थे. बाबरी विध्वंश के अलावा वो एक और वजह से याद किए जाते हैं, वो था नकल अध्यादेश. उस दौरान कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे और राजनाथ सिंह शिक्षा मंत्री. बोर्ड परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने वालों को जेल भेजने के इस कानून ने कल्याण को बोल्ड एडमिनिस्ट्रेटर बना दिया. यूपी में किताब रख के चीटिंग करने वालों के लिए ये काल बन गया था. लेकिन साथ ही वो बच्चे भी थर्राते थे जिन्हें लगता था कि कहीं से गलती से उन पर ही कोई नकल की पुर्ची न फेंक दे और उन्हें जेल जाना पड़ जाए. 

कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, यूपी
  • 8/8

कल्याण सिंह जीवनभर एक योद्धा की तरह रहे लेकिन जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया. एक महीने पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर लखनऊ स्थित एसपीजीआई हॉस्पिटल में रखा गया. लगातार उनकी हालत बिगड़ती चली गई. वे बीते डेढ़ महीने से जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे थे. उनकी बीमारी के वक्त मुलाकात करने रक्षामंत्री राजनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह जैसे दिग्गज नेता जा चुके थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा उनके स्वास्थ्य का जायजा लेने अस्पताल जाते थे. सीएम योगी ने भी एक दिन पहले उनका हाल अस्पताल जाकर लिया था. प्रधानमंत्री समेत देश के कई दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Advertisement
Advertisement