टीचर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए आज ( 28 जनवरी) से आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जा सकते हैं.
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए अप्लाई करने वालों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के पुरुषों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
इस भर्ती के माध्यम से सब्जेक्ट टीचर, स्पोर्ट्स टीचर, म्यूजिक टीचर, डांस टीचर के पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटेन एग्जाम के बेसिस पर किया जाएगा.
इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए अनारक्षित उम्मीदवारों को 500 रुपए और एमपी के मूल निवासी एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांगजन को 250 रुपए देने होंगे.