नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2021) परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित होनी है. परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत होगी. परीक्षा के लिए ड्रेस कोड भी जारी किया जा चुका है. परीक्षा के एडमिट कार्ड 9 सितंबर को जारी होंगे. आज सुप्रीम कोर्ट ने भी परीक्षा को लेकर कह दिया है कि परीक्षा वक्त पर होगी. आप भी अगर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ये ड्रेस कोड जरूर पता होनी चाहिए.
छात्राएं परीक्षा केंद्र पर कोई भी ज्वेलरी पहनकर नहीं जा सकती हैं. इसके अलावा कोई मेटल की चीज या कम्युनिकेशन टूल्स ले जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले हर परीक्षार्थी की तलाशी ली जाएगी. कोविड प्रोटोकॉल के चलते छात्रों को फेस मास्क और ग्लव्स पहनकर आना अनिवार्य है. सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पुरुष परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि एग्जाम के दिन फुल स्लीव्स की शर्ट और लड़कियां बहुत कढ़ाई वाले आउटफिट्स, फूल, ब्रोच या बड़े बटन वाले कपड़े न पहनें. इसके अलावा हाइ हील्स के शूज-सैंडिल और बिग पॉकेट्स वाली जींस भी पहन कर सेंटर पर नहीं जाना है.
इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर ज्वेलरी जैसे गहने, झुमके, नोज रिंग्स, अंगूठियां, पेंडेंट, हार, कंगन और पायल पहनकर जाने की अनुमति नहीं है. वहीं, एनटीए ने लड़के को आधी बाजू की शर्ट, टी-शर्ट पहन कर सेंटर पर आने को कहा है. परीक्षा के दिन हल्के कपड़े पहनकर ही आने को कहा गया है. इसके अलावा जिप पॉकेट, बड़े बटन, कढ़ाई वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है.
लड़के को सिंपल पैंट और ट्राउजर पहनकर आने की अनुमति दी है. परीक्षा केंद्र पर बंद जूते पहनकर नहीं जाना है. उम्मीदवारों को पतले सोल के साथ हवाई चप्पल या अन्य सिंपल शूज पहनने की अनुमति है. परीक्षा हॉल से बाहर ही जूते उतारने होंगे. साथ में सेनेटाइजर लेकर जाने की अनुमति होगी.
शेड्यूल के अनुसार, NBE 11 सितंबर, 2021 को NEET PG 2021 परीक्षा आयोजित करेगा. NEET-PG 2021 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में एक ही दिन और एक शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "उन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा जो परीक्षा के आयोजन से पहले अपात्र (Ineligible) घोषित किए गए हैं. ऐसे मामलों में, पूरी फीस जब्त कर ली जाएगी.
NEET PG 2021- एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें:
1 आधिकारिक वेबसाइट यानी nbe.edu.in पर जाएं.
2 होमपेज पर, "नीट पीजी 2021 - एडमिट कार्ड" पर क्लिक करें.
3 अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
4 लॉगिन पर क्लिक करें.
5 आपके NEET PG 2021 के एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा. .
6 इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें
परीक्षा कक्ष में 12 से ज्यादा अभ्यर्थी नहीं बैठेंगे. परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स को मास्क, सैनिटाइजर दिए जाएंगे. परीक्षा में मास्क, सैनिटाइजर और हैंडवॉश को अनिवार्य किया गया है. सैनिटाइजर और हैंडवॉश परीक्षा हॉल में भी रहेगा. सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद दो बार सैनिटाइज किया जाएगा.