NEET Exam 2020 Guidelines: देशभर में 13 सितंबर को नीट परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं. कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए देशभर में परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 3843 कर दिया गया है. कोरोना काल से पहले ये परीक्षा केंद्र 2546 थे. आइए जानें- नीट परीक्षा को लेकर आपको क्या गाइडलाइंस फॉलो करनी है.
कोरोना काल में होने जा रही देश की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 10 प्वाइंट्स में एडवाइजरी जारी की है. इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस भी शामिल हैं. बता दें कि इस साल कोरोना संकट को देखते हुए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में बदलाव करते हुए उसमें कुछ प्वाइंट्स भी जोड़े गए हैं.
बता दें कि इस साल एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग के सभी मानदंडों का पालन करना होगा. परीक्षा केंद्रों में आने और सिटिंग अरेंजमेंट की व्यवस्था इसी प्रकार की गई है जिसमें उम्मीदवारों को किसी भी तरह से संक्रमण का खतरा उत्पन्न न हो. परीक्षा केंद्रों को इसके लिए सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही पर्यवेक्षकों को भी स्वास्थ्य परीक्षण के मानक पूरे करने होंगे.
NEET ADMIT CARD: इस साल हुए हैं ये बदलाव
नीट परीक्षा के एडमिट कार्ड में इस साल कुछ बदलाव किए गए हैं. बता दें कि इस साल एडमिट कार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग और COVID-19 से संबंधित अन्य गाइडलाइन दर्ज होंगी. इसके अलावा उनके एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग करने का टाइम स्लॉट भी दिया जा रहा है ताकि वो अपने स्लॉट के अनुसार प्रवेश करें.
परीक्षा केंद्र पर होंगी ये आवश्यक व्यवस्थाएं
प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों, परीक्षाकर्मी और कर्मचारियों के लिए इन्वेंटरी ग्लव्स और मास्क उपलब्ध होंगे. इसके अलावा सैनिटाइजर, डेस्क-टेबल आदि को किटाणुरोधी किया जाएगा. वाशरूम में हैंडवाश, साबुन उपलब्ध होंगे. प्रवेश द्वार पर थर्मल गन से चेकिंग होगी, इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइंस पर परीक्षा केंद्र को पूरी तरह तैयार किया जाएगा.
प्रोटोकॉल की ये जरूरी बातें
1- मास्क पहनना जरूरी होगा
2- हाथों में पहनने होंगे दस्ताने
3- पारदर्शी पानी की बोतल
4- 50 ml का हेंड सैनिटाइजर
5- परीक्षा से संबंधित डॉक्यूमेंट्स (जैसे- एडमिट कार्ड, ID कार्ट और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स)
6- नकल रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर से छात्रों की जांच होगी
7. किसी भी प्रकार की धातू आदि से बने प्रोडेक्ट को अपने साथ न लाएं
8- मेटल डिटेक्टर दूर से जांच करेगा, इस दौरान छात्र के सीधे संपर्क में कोई नहीं होगा
इस लिंक से पढ़ें NTA की एडवाइजरी
नहीं लिया जाएगा अंगूठे का निशान, ऐसे होगी तलाशी
परीक्षा हॉल में करीब 3 फुट चौड़ी टेबल उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षक बिना किसी को छुए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स चेक करेंगे. सिग्नेचर के साथ मैनुअल अटेंडेंस (हाथों में दस्ताने पहनकर) ली जाएगी. इस साल अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा. बिना छुए ही इस बार हाईटेक तरीकोंं से उम्मीदवारों की तलाशी ली जाएगी.
कैंडिडेट्स को पर्सनल वाटर बॉटल लानी होगी
एनटीए की गाइडलाइंस के अनुसार मास्क और दस्ताने को डस्टबिन में ही डालना होगा. इसके लिए एनटीए ने कई टॉप मेडिकल प्रोफेशनल्स से राय ली है ताकि एक बेहतरीन गाइडलाइन तैयार की जा सके. एनटीए की कोशिश है कि पूरी परीक्षा touchless” यानी बिना किसी को छुए मैनर में आयोजित की जाए. इसी के साथ परीक्षकों की कक्षा में घूमने की प्रक्रिया को कम से कम रखा जाएगा. परीक्षा केंद्र में सेंटर की ओर से पानी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.