scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

NTA NEET Exam: 12 सि‍तंबर से होंगे एग्जाम, दोहरा लें फीजिक्स-केमेस्ट्री-बायो के ये जरूरी टॉपिक्स

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 1/7

पहले एक अगस्त को प्रस्तावित नीट परीक्षा अब 12 सितंबर को होगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को NEET-UG 2021 ने ये घोषण की. इसके लिए पंजीकरण आज शाम 5 बजे से ntaneet.nic.in पर शुरू हो गया है. अगर आप भी नीट की परीक्षा में बैठने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ जरूरी टॉपिक्स बता दें, जिससे परीक्षा में कई बार जरूर सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा परीक्षा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट भी जानिए. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 2/7

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेस में एडमिशन के लिए NEET का आयोजन कराती है. परीक्षा में शामिल होने वाले हर उम्मीदवार का सपना होता है कि वह टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो. लेकिन NEET का सिलेबस इतना ज्यादा होता है कि हर उम्मीदवार के लिए यह संभव नहीं हो पाता कि वह तीनों विषय के सभी टॉपिक्स को कवर कर सके.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 3/7

Biology के इंपार्टेंट टॉपिक्स 

 Biology (जीव विज्ञान) को सुविधा के लिए Botany (वनस्पति विज्ञान) और Zoology (जंतु विज्ञान) में बांटा गया है. Biology नीट में अकेले 50% अंक का रहता है,  ऐसे में यह NEET के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय है.

Botany

- जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन से 21% सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में डायहाइब्रिड क्रॉस, लिंकेज, कोडोमिनेंस, जेनेटिक डिसऑर्डर, डार्विनवाद और नेचुरल सेक्शन की अच्छे से पढ़ाई करने की जरूरत है. 
- इकोलॉजी और एनवायरनमेंट का 19% वेटेज है. ऐसे में बायोडायवर्सिटी, इको सिस्टम, पॉपुलेशन ग्रोथ फैक्टर एंड मॉडल्स और  पर्यावरणीय मुद्दों पर गहन जानकारी रखने की जरूरत है. 
- इसके अलावा प्लांट फिजियोलॉजी भी अहम चैप्टर है. इसमें ट्रांसपोर्ट इन प्लांट्स, मिनरल न्यूट्रीशन इन प्लांट्स, फोटोसिंथेसिस और रेस्पिरेशन अहम टॉपिक्स हैं. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 4/7

Zoology

- ह्यूमन फीजियोलॉजी से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में आपको डाइजेस्टिव सिस्टम, रेस्पिरेटरी सिस्टम, स्ट्रक्चर ऑफ ह्यूमन हर्ट, ट्रांसपोर्ट ऑफ गैसेज, ब्रेन स्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. 
- बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर से 19% प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में एड्स, कैंसर, इम्युनिटी, एंटीबॉडी, एलर्जी, ड्रग्स, एल्कोहल एब्यूज जैसे टॉपिक्स काफी अहम हैं. 
- इसके अलावा एनिमल न्यूट्रिशन, एनिमल रिप्रोडक्शन एंड डेवलपमेंट, एनिमल रेस्पिरेशन, एनिमल टिशूज पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. 

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 5/7

फिजिक्स में इन टॉपिक्स पर करें फोकस 

- लॉ ऑफ मोशन
- सिस्टम ऑफ पार्टिशल एंड रिगिड बॉडी 
- थर्मोडायनेमिक्स 
- करेंट इलेक्ट्रिसिटी
- ऑप्टिक्स
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस
- डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन
- इलेक्ट्रोस्टैटिक्स

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 6/7

केमिस्ट्री में ये टॉपिक्स हैं महत्वपूर्ण

केमिस्ट्री में मुख्य तौर पर इनऑर्गेनिक, ऑर्गेनिक और फिजिकल तीन सेक्शन हैं. तीनों से बराबर सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में इन टॉपिक्स पर ध्यान देकर ज्यादा नंबर लाए जा सकते हैं

इनऑर्गेनिक- कैमिकल बॉन्डिंग और पी ब्लॉक अहम टॉपिक्स हैं
ऑर्गेनिक- कोऑर्डिनेशन कंपाउंड, डी ब्लॉक एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट
फिजिकल- मोल कंसेप्ट एंड आयनिक इक्विलिब्रियम 

स्टूडेंट्स को अहम टॉपिक्स को लगातार पढ़ते रहना चाहिए. इसके लिए शॉर्ट्स नोट्स की भी सहायता लेनी चाहिए.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
  • 7/7

बता दें कि एनटीए ने कहा है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ये परीक्षा आयोजित की जाएगी.केंद्रीय श‍िक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है. नीट के परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 2020 में उपयोग किए गए 3862 केंद्रों से बढ़ाई जाएगी. 

एग्जाम सेंटर पर मिलेंगे फेस मास्क 

श‍िक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा कि COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए, परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा. एंट्री और एग्जिट के दौरान स्लॉट, कॉन्टैक्टलेस रजिस्ट्रेशन, उचित सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था आदि को भी सुनिश्चित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement