scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

NEET-JEE-UGC NET ही नहीं, NTA के इन एग्जाम पर भी टिका होता है लाखों छात्रों का भविष्य

Not only NEET JEE UGC NET NTA also conducts these top exams 1
  • 1/16

देश की बड़ी परीक्षाओं को पारदर्शी, कुशल और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए आज से करीब सात साल पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का गठन किया गया था. लेकिन पिछले कुछ ही दिनों में देश की दो बड़ी परीक्षाओं (NEET UG और UGC NET 2024) में पेपर लीक का मामला सामने आया है. नीट यूजी पर घमासान अभी थमा भी नहीं कि यूजीसी नेट जून 2024 पेपर लीक का मामला सामने आ गया. शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है. जानिए और कौन-कौन से एग्जाम कराता है एनटीए?

यह भी पढ़ें: मास्टरमाइंड सिकंदर ने कैसे हैंग किया NEET परीक्षा का सिस्टम, पढ़ें पेपर लीक के 7 आरोपियों का कुबूलनामा

NTA also conducts these top exams 2
  • 2/16

दरअसल, साल 2017 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने उच्च शिक्षा में प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक एकल, स्वतंत्र, स्वायत्त निकाय स्थापित करने की घोषणा की और 1 मार्च 2018 को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को औपचारिक रूप से स्थापित कर दिया गया. 

NTA also conducts these top exams 3
  • 3/16

इस एजेंसी का गठन देश की शैक्षणिक प्रणाली में बड़े सुधार और परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी, कुशल और निष्पक्ष बनाना के उद्देश्य से किया गया था. एनटीए का भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की 15 परीक्षाएं आयोजित करता है. यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisement
NTA also conducts these top exams 4
  • 4/16

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य - 2019 से NTA द्वारा आयोजित की जा रही है. इससे पहले यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाती थी.

NTA also conducts these top exams 5
  • 5/16

मेडिकल प्रवेश परीक्षा
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के अनुसार, सभी मेडिकल संस्थानों में स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक समान राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) आयोजित की जाती है. इसमें AIIMS, नई दिल्ली, JIPMER और सभी AIIMS जैसे संस्थान भी शामिल हैं.

Not only NEET JEE UGC NET NTA also conducts these top exams 6
  • 6/16

प्रबंधन प्रवेश परीक्षा
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) - प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. 2018 तक, यह शिक्षा मंत्रालय (MoE), भारत सरकार के निर्देशानुसार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा आयोजित की जाती थी. अब यह परीक्षा NTA द्वारा आयोजित की जाती है.

Not only NEET JEE UGC NET NTA also conducts these top exams 7
  • 7/16

फार्मेसी प्रवेश परीक्षा
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) - एम.फार्मा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. 2018 तक, यह शिक्षा मंत्रालय (MoE), भारत सरकार के निर्देशानुसार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा आयोजित की जाती थी. अब यह परीक्षा NTA द्वारा आयोजित की जाती है.

NTA also conducts these top exams 8
  • 8/16

कॉलेज/विश्वविद्यालय शिक्षण और फैलोशिप परीक्षा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से, राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर-जूनियर रिसर्च फेलोशिप की योग्यता व पीएचडी एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. दिसंबर 2018 से, UGC-NET का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) कर रही है.

NTA also conducts these top exams 9
  • 9/16

भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (Indian Institute of Foreign Trade)
यह एक स्वायत्त सार्वजनिक बिजनेस स्कूल है जिसकी स्थापना 1963 में भारत सरकार द्वारा की गई थी. इसका उद्देश्य देश के विदेश व्यापार प्रबंधन को पेशेवर बनाना और मानव संसाधन विकास, डेटा निर्माण, विश्लेषण और प्रसार, और शोध के माध्यम से निर्यात बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें: 'ये तो एकदम मजाक है स्टूडेंट्स के साथ'... UGC NET रद्द होने पर भड़के अभ्यर्थी

Advertisement
NTA also conducts these top exams 10
  • 10/16

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (JNUEE)
जेएनयू में प्रवेश अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. पीएचडी को छोड़कर सभी अध्ययन कार्यक्रमों के लिए अंतिम चयन सीबीटी (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) में प्रदर्शन पर आधारित होता है. पीएचडी चयन के लिए शोध प्रस्ताव और साक्षात्कार महत्वपूर्ण होते हैं.

NTA also conducts these top exams 11
  • 11/16

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research)
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने 2019 से स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी एनटीए को सौंपी है. साथ ही छात्रवृत्ति और फैलोशिप प्रदान करने का कार्य भी एनटीए करता है.

यह भी पढ़ें: 'जीरो एरर एग्जाम के लिए सरकार प्रतिबद्ध, जांच के लिए बनाएंगे हाई लेवल कमेटी', NEET पेपर लीक पर बोले शिक्षामंत्री

NTA also conducts these top exams 12
  • 12/16

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद प्रवेश परीक्षा (CSIR)
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय अनुसंधान और विकास संगठन है. यह जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करने और विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय के अंतर्गत आने वाले कुछ विषय क्षेत्रों में व्याख्यान (LS) / सहायक पदों के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए संयुक्त CSIR-UGC NET परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा किया जाता है.

NTA also conducts these top exams 13
  • 13/16

होटल प्रबंधन परीक्षा (Hotel Management Exam)
NTA देश भर में बीएससी. हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (बीएससी.एचएचए) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय होटल प्रबंधन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (NCHM JEE) का आयोजन करता है.

NTA also conducts these top exams 14
  • 14/16

केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET UG-PG)
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों (CU) में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. CUET UG-PG छात्रों को देश भर के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) में प्रवेश लेने के लिए सिंगल विंडो प्रदान करता है. 

NTA also conducts these top exams 15
  • 15/16

इनके अलावा एनटीए एनुअल रिफ्रेशर प्रोग्राम इन टीचिंग एग्जाम और स्टडी वेब ऑफ एक्टिव लर्निंग बाई यंग एंड एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) एग्जाम और जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) परीक्षा भी आयोजित कराता है.

Advertisement
NTA also conducts these top exams 16
  • 16/16

बता दें कि आमतौर पर इसके एक सत्र में परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या 1 करोड़ से अधिक है. अकेले नीट यूजी में करीब 24 लाख और यूजीसी नेट में 11 लाख से ज्यादा अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था. इसके अलावा 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवार CUET UG एग्जाम में बैठते हैं.

Advertisement
Advertisement