scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

JEE Main 2021: इन 15 सवालों में नहीं होगी माइनस मार्किंग, जानें- नया पेपर पैटर्न

NTA JEE Main 2021 (Representational Image)
  • 1/7

NTA JEE Main 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 23 फरवरी से होगी. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा की. साल 2021 का पहला सत्र 26 फरवरी को खत्म होगा. मंत्री ने यह भी बताया कि जेईई मेन अगले साल से चार बार फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई आयोजित की जाएगी. जानें कैसा होगा नया पैटर्न. 

NTA JEE Main 2021 (Representational Image)
  • 2/7

शिक्षामंत्री के अनुसार परीक्षा अब एक नए पेपर पैटर्न में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को केमिस्ट्री-फीजिक्स और मैथ के हर सेक्शन में 90 में से 75 प्रश्नों या 30 प्रश्नों में से 25 प्रश्नों का प्रयास करना है.

NTA JEE Main 2021 (Representational Image)
  • 3/7

ये हैं खास प्वाइंट्स: 
जेईई मेन परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी, 15 से 18 मार्च, 27 से 30 अप्रैल और 24 से 28 मई, 2021 तक होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पोखरियाल ने कहा कि छात्र परीक्षा के दौरान या वर्तमान में COVID-19 की स्थिति के कारण अवसरों से चूक न जाएं इसलिए ये परीक्षा चार सत्रों में आयोजित होगी. 

Advertisement
NTA JEE Main 2021 (Representational Image)
  • 4/7

इस नए पेपर पैटर्न में 15 वैकल्पिक प्रश्नों में कोई नकारात्मक अंकन माइनस मार्किंग नहीं होगी. पेपर में केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथमेटिक्स के सेक्शन में 90 में से 25 सवालों के 75 सवालों का विकल्प होगा. इस बीच सिलेबस में कोई बदलाव नहीं होगा. कक्षा 11 और 12 के सिलेबस को कम करने वाले और उन लोगों को समायोजित करने के लिए प्रश्न पत्र के प्रारूप में बदलाव की शुरुआत की जा रही है. 

NTA JEE Main 2021 (Representational Image)
  • 5/7

एक उम्मीदवार की रैंकिंग चार प्रयासों में से किसी में किए गए सर्वश्रेष्ठ अंकों के आधार पर होगी. यहां तक ​​कि अगर कोई छात्र चार सत्रों में उपस्थित होता है, तो एनटीए चार परीक्षाओं में से अपने सर्वश्रेष्ठ अंकों की गणना करेगा.

NTA JEE Main 2021 (Representational Image)
  • 6/7

बता दें कि जेईई मेन 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. अब पात्र उम्मीदवार 16 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. फीस का भुगतान 17 जनवरी तक jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने कम से कम पांच विषयों के साथ प्लस 2 को मंजूरी दी है, वे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

NTA JEE Main 2021 (Representational Image)
  • 7/7

आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार को दस्तावेजों की एक सूची की जरूरत होती है, जिसमें डेट और सिग्नेचर के साथ एक पासपोर्ट साइज की फोटो की एक प्रति, अपलोड करने के लिए हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतिलिपि, जन्मतिथि के रूप में कक्षा 10 सर्ट‍िफिकेट, क्लास 10 और क्लास 12 की मार्कशीट, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी, एससी / एसटी या अन्य आरक्षण प्रमाण पत्र, यदि लागू होंगे.

Advertisement
Advertisement