REET 2022: रीट एग्जाम के अब 5 दिन बाकी हैं. प्राथमिक विद्यालय शिक्षक लेवल 1 की ये परीक्षा 25 फरवरी को सुबह 9: 30 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं उच्च प्राथमिक शिक्षक लेवल 2 की परीक्षा 25 फरवरी, 26 फरवरी, 27 फरवरी, 28 फरवरी और 1 मार्च को दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होनी है. बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है.
बोर्ड की गाइडलाइन में कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए गए हैं. नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे या बहकावे में न आने की सलाह दी गई है. नकल के प्रयास में पकड़े जाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के साथ ही परीक्षा निरस्त होगी और भविष्य में किसी परीक्षा में भाग लेने से रोक दिया जाएगा.
परीक्षार्थी परीक्षा समय के डेढ़ घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंच जाएं. परीक्षा से एक घंटे पहले पहुंचने पर एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाएगा. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया गया है. परीक्षा केंद्र में मास्क पहनकर जाना जरूरी किया गया है वरना प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है. एग्जाम हॉल में कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न जाएं. परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वली गर्म जर्सी स्वेटर जिसमें बड़े बटन न लगे हों, ही पहनकर आएं. महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सिंपल हेयरपिन लगाकर आ सकती हैं. इसके अलावा कोई फूल या ब्रोंज या जूड़ा बनाकर न आएं.
परीक्षार्थी को एग्जाम हॉल में पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की इजाजत नहीं होगी. परीक्षार्थियों को लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर भी जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
परीक्षा अपने साथ कोई मोबाइल, ब्लूटूथ, नोटबुक, लॉग, रबर, पैनड्राइव, गत्ता या तख्ती, व्हाइटनर या कोई अन्य गैजेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं. अपने साथ नीले रंग का पादरर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार का पेन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी प्रकार का हथियार, आदि लेकर केंद्र पर प्रवेश न करें.
परीक्षा केंद्र पर अपना ई एडमिट कार्ड एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र ( मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक), अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं.