SSB 10th pass sarkari naukri: सशस्त्र सीमा बल ने दसवीं पास लड़के और लड़कियों को नौकरी पाने का सुनहरा मौका दिया है. उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष होना जरूरी है. लेकिन साथ ही उन्हें PET (Physical Efficiency Test) भी पास करना होगा, जानिए क्या होंगे इस टेस्ट के मानक, कैसे करें आवेदन, कैसे करें तैयारी, पूरी डिटेल पढ़ें.
अगर पीईटी टेस्ट की बात करें तो कांस्टेबल पोस्ट के लिए दौड़ का क्राइटेरिया रखा गया है. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 24 मिनट में 4.8 किमी दौड़ पास करनी होगी. वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए ये 2.4 किमी है जिसे उन्हें 18 मिनट में पास करना होगा.
यहां इस लिंक से देखें पूरी डिटेल
बता दें कि पीईटी परीक्षण से एक्स सर्विसमैन को बाहर रखा गया है. लेकिन उन्हें रीक्रूटमेंट की दूसरी स्टेज पास करनी होंगी, इसमें पीएसटी यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट शामिल है. इसके अलावा लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन भी देना होगा. बता दें कि पीईटी पास करने के बाद पीएसटी टेस्ट देना होता है. इसमें हाइट और चेस्ट आदि की माप शामिल होती है.
कैसे होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
जो उम्मीदवार पीएसटी पास करेंगे उन्हें लिखित परीक्षा देनी होगी. ये एक कॉमन एंट्रेंस परीक्षा होगी जो दो घंटे की होगी. इसमें 100 नंबर के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. पास होने के लिए सामान्य और एक्स सर्विसमेन को मिनिमम क्वालीफाइंग नंबर 50 पर्सेंट और एससी एसटी कैटेगरी को 45 पर्सेंट लाने होंगे.
इन विषयों से आएंगे सवाल
उम्मीदवारों को अगर इस परीक्षा में पास होना है तो उन्हें जनरल नॉलेज यानी सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग की तैयारी करनी चाहिए. इसके अलावा जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश से भी सवाल पूछे जाएंगे. इसकी तैयारी के लिए प्रतियोगी पुस्तकों का सहारा ले सकते हैं.
बता दें कि SSB ने कांस्टेबल के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस पर 1500 से ज्यादा उम्मीदवारों की भर्ती होगी. इन पदों पर 29 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार एसएसबी की वेबसाइट ssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 सितंबर 2020 है. उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए वर्ग के अनुसार उम्मीदवारों के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया है. इसके तहत सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग को 100 रुपये, जबकि एससी, एसटी, महिला वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क है. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से किया जा सकता है.
ये होगा वेतनमान
इन पदों पर चयनति उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 21700 से 69100/- रुपये दिए जाने का प्रावधान है. आवेदन करने के लिए उम्मीवदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.
आधिकारिक नोटिफिकेशन से जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें.