scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

School Closed: एक बार फिर से बढ़ा कोरोना का कहर, इन 10 राज्‍यों में स्‍कूल बंद, कैसे होंगे बोर्ड एग्‍जाम?

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 1/10

कोरोना ने एक बार फ‍िर रफ्तार पकड़ ली है. देशभर के कई राज्‍यों उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश आदि में एहतियातन फिर से ऑफलाइन क्‍लासेज बंद हो रही हैं. लंबे समय के बाद दोबारा खुले स्‍कूल भी अब संक्रमण के डर से फिर बंद होने लगे हैं. कई राज्‍यों से खबरें आ रही हैं क‍ि वहां स्‍कूली छात्रों में संक्रमण फैलने के कारण स्‍कूल-कॉलेज या अन्‍य इंस्‍टीट्यूट बंद करने पड़ रहे हैं. इन 6 राज्‍यों ने 31 मार्च तक स्‍कूल बंद क‍िए हैं, वहीं कुछ राज्‍यों ने बोर्ड एग्‍जाम में भी चेंज कि‍ए हैं या करने वाले हैं. जानें- पूरा अपडेट.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 2/10

UP School Closed: कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. सरकारी आदेश के अनुसार, 24 से 31 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे, ऐसे शिक्षण संस्थान जहां 25 से 31 मार्च तक कोई परीक्षा नहीं हो रही, वो भी बंद रहेंगे. स्कूलों को कहा गया है कि वे नियमित रूप से कक्षाओं को सैनिटाइज करें और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें.

 

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 3/10

यह फैसला कोविड -19 मामलों का मुकाबला करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और अधिकारियों ने एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया. बता दें क‍ि वर्तमान में, उत्तर प्रदेश में 3,036 नए कोरोना वायरस मामले हैं. राज्य के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने में हाल के सप्ताहों में वृद्धि देखी गई है, दैनिक औसत ताजे मामले महीने की शुरुआत में लगभग 100 से 400 के करीब पहुंच गए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 4/10

Punjab Schools Closed: पंजाब राज्‍य शिक्षा विभाग ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सभी स्‍कूल और कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए हैं. राज्‍य में बोर्ड परीक्षाएं भी स्‍थगित कर दी गई हैं. 09 अप्रैल और 22 मार्च से शुरू होने जा रही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब 04 मई और 20 अप्रैल से शुरू होंगी. राज्‍य के 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 5/10

MP Schools Closed: मध्‍यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता दिख रहा है. राज्‍य के हॉटस्‍पॉट शहर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में संक्रमण की हालत सबसे खराब है. इन तीन शहरों में स्‍कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. तीनों शहरों में नाइट कर्फ्यू और हर रविवार को लॉकडाउन भी लागू किया गया है.
 

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 6/10

Maharashtra Schools Closed: महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना की वजह से स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा लातूर में भी 31 मार्च तक स्‍कूल बंद किए गए हैं और पालघर में अगले आदेश तक स्‍कूल बंद रखने के निर्देश हैं. राज्‍य सरकार ने माना है कि वह कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 7/10

Gujarat Schools Closed: गुजरात सरकार ने अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ में सभी स्कूलों को 10 अप्रैल तक केवल ऑनलाइन क्‍लासेज़ आयोजित करने के लिए कहा है. इन शहरों में ट्यूशन क्‍लासेज़ भी 10 अप्रैल तक बंद कर दी गई हैं. ऐसे स्‍कूल, जिनमें 5 या 5 से अधिक छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें तुरंत बंद करने का आदेश दिया गया है. बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स को भी आगे बढ़ा दिया गया है. नई डेट शीट के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं अब 10 मई से शुरू होंगी.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 8/10

तमिलनाडु सरकार ने 22 मार्च से राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया. फिलहाल अन‍िश्‍च‍ितकालीन तारीख तक स्कूल बंद रहेंगे और फिर से खोलने की तारीख अभी तक सरकार द्वारा नहीं बताई गई है. राज्य भर में कोविड -19 मामलों में बढोत्‍तरी के बीच छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था. हालांकि स्कूल 9 से 11 वीं कक्षा के छात्रों के लिए बंद कर दिए गए हैं, फिर भी 12 वीं कक्षा के छात्रों को फिजिकल क्‍लासेज के लिए उपस्थित होना होगा.

प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 9/10

CBSE Board Exam 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) 04 मई से शुरू होने जा रही 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए अपने एग्‍जाम सेंटर/ सिटी की च्‍वॉइस दर्ज करने का मौका दे रहा है. बोर्ड द्वारा 20 मार्च को जारी एक नोटिस में यह कहा गया है कि छात्र अपने बोर्ड एग्‍जाम के लिए थ्‍योरी और प्रैक्टिकल दोनों एग्‍जाम के लिए एग्‍जाम सेंटर में बदलाव कर सकते हैं. बोर्ड का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते कई छात्र और उनके परिवार शहर से बाहर चले गए हैं और उनके लिए परीक्षा के लिए वापस आ पाना मुश्किल है. इसी समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए छात्रों को अपनी पसंद का एग्‍जाम सेंटर चुनने का मौका दिया जा रहा है. परीक्षा देने के लिए छात्र अपने नजदीकी एग्‍जाम सेंटर का चुनाव कर सकते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
  • 10/10

छत्‍तीसगढ़ और तेलंगाना में भी कोरोना के मामलों में बढ़त के चलते स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है. अब कोरोना के बढ़ते मामलों ने उन अभ‍िभावकों को भी चिंता में डाल दिया है जिनके बोर्ड एग्‍जाम आने वाले महीनों में होने वाले हैं. दिल्‍ली पेरेंट्स ऐसोसिएशन की अध्‍यक्ष अपराजिता ने कहा क‍ि कोरोना का कहर पिछले साल की ही तरह पेरेंट्स में खौफ बढ़ा रहा है. सरकार को एक साल के भीतर इस तरह का सिस्‍टम तैयार करना चाहिए था जिससे बच्‍चे घर से ऑनलाइन या पत्राचार के जरिये परीक्षा दे पाते. इसमें एसेसमेंट के नये तरीके भी ईजाद क‍िए जा सकते थे.

Advertisement
Advertisement