scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

School Reopen 2021: झारखंड में आज से खुले स्कूल, इन राज्यों में जनवरी से चलेगी क्लास

School Reopen 2021 (Image: AP)
  • 1/8

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जहां कई राज्य सरकारें स्कूलों को फिर से खोलने के फैसले को स्थगित कर रही हैं, वहीं झारखंड में आज से 10 वीं से 12 वीं के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं फिर से शुरू हुईं. वहीं असम सरकार ने भी एक जनवरी से कक्षाएं रेगुलर तौर पर शुरू करने का फैसला किया है. 

School Reopen 2021 (Image: AP)
  • 2/8

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया था. इसके अलावा मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेजों को भी फिर से काम शुरू करने की अनुमति दी गई है. आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिली आधिकारिक सूचना के अनुसार आज से सरकारी प्रशिक्षण संस्थान भी खोले जाएंगे. 

School Reopen 2021 (Image: AP)
  • 3/8

बता दें कि झारखंड में सरकार ने भले ही नियमित कक्षाएं फिर से शुरू करा दी हैं, लेकिन राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि ऑनलाइन कक्षाएं बंद नहीं की जाएंगी. स्कूल बच्चों को दोनों ही विकल्प देंगे, बच्चे और उनके अभिभावक इसे अपनी स्वेच्छा से चुन सकेंगे. 

Advertisement
School Reopen 2021 (Image: AP)
  • 4/8

वहीं असम सरकार ने सोमवार को घोषणा की है कि 1 जनवरी से सभी राज्य सरकार की ओर से संचालित स्कूल नियमित रूप से काम करेंगे, जो अब तक कोविड रिलेटेड प्रतिबंधों के चलते बंद थे. 

School Reopen 2021 (Image: AP)
  • 5/8

वर्तमान में, कक्षा 6 और बाद में सरकार द्वारा संचालित स्कूलों के लिए की गई घोषणा के अनुसार, नर्सरी से कक्षा 6 तक की कक्षाएं 1 जनवरी को फिर से शुरू हो जाएंगी. बता दें कि असम के शिक्षामंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडिया से कहा कि एक जनवरी से स्कूलों पर लगे सभी प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे. नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. यहां केवल मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा. 

School Reopen 2021 (Image: AP)
  • 6/8

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने पहली से आठवीं तक की कक्षाएं अगले साल 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश में नया शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2021 से शुरू होगा. इस साल एक से आठवीं तक परीक्षाएं भी आयोजित नहीं जाएंगी.

School Reopen 2021 (Image: AP)
  • 7/8

मध्यप्रदेश में छात्रों का मूल्यांकन कार्य के आधार पर किया जायेगा. यहां 18 दिसंबर से सभी स्कूलों में रोजाना 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगेंगी. इसके लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं कक्षा 9 और 11 के स्टूडेंट्स को हफ्ते में एक दो दिन के लिए अभिभावकों की मंजूरी के साथ स्कूल आने की इजाजत दी जाएगी.

School Reopen 2021 (Image: AP)
  • 8/8

वहीं बिहार और दिल्ली में स्कूलों को अनिश्च‍ितकाल के लिए बंद किया गया है. हालांकि बिहार राज्य में बिहार माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूल खुले हुए हैं. वहां कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए गाइडलाइन को फॉलो कराया जा रहा है. वहीं राजस्थान में भी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद किया गया है. मिजोरम में भी स्कूलों को खोलने पर अभी तक विचार नहीं किया गया. 

Advertisement
Advertisement