scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

School Reopen: जनवरी से इन 3 राज्‍यों में खुल रहे स्‍कूल, द‍िल्‍ली-एनसीआर का स्‍टेटस जानें

School Reopen
  • 1/7

लॉकडाउन हटने और वैक्‍सीनेशन शुरू होने के साथ ही राज्‍य सरकारें स्कूलों को जनवरी से फिर से खोलने की तैयारी में हैं. अधिकांश राज्यों ने केवल बोर्ड परीक्षा (कक्षा 9 से 12) के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए स्कूल खोलने को मंजूरी दी है. जानिए- कौन कौन से राज्‍य स्‍कूल खोल रहे हैं, और कहां-कहां स्‍कूल अभी भी बंद रहेंगे.

School Reopen
  • 2/7

आने वाले साल में उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और महाराष्ट्र के कुछ जिलों ने 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्‍कूलों को खुलने की अनुमति दी है. मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल, 2021 से पहली से आठवीं कक्षा के लिए स्कूल शुरू होंगे. सरकार ने सभी स्कूलों को मानक संचालन प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया है.

School Reopen
  • 3/7

बता दें क‍ि केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 की गाइडलाइन के तहत स्कूलों को 15 अक्टूबर से फिर से खोलने की अनुमति दी थी. कुछ राज्‍यों ने स्‍कूल खोले भी तो वहां कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्‍कूल बंद कर दिए गए. वहीं कुछ राज्‍यों जैसे दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा ने फिर से स्‍कूल बंद कर दिए थे. जान‍िए जनवरी से क‍िन राज्‍यों में स्‍कूल खुल रहे हैं.

Advertisement
School Reopen
  • 4/7

बिहार शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, जिला मजिस्ट्रेट और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कक्षाओं में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए जनवरी से ऑफलाइन कक्षाएं लगाएं. सभी उच्च शिक्षण संस्थानों, निजी कोचिंग सेंटरों और इंजीनियरिंग कॉलेजों को निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है.

School Reopen
  • 5/7

असम में भी जूनियर कक्षाओं के लिए नर्सरी से कक्षा 6 तक 1 जनवरी से फिर स्‍कूल खुलेंगे. इस बीच, छठवीं से आगे की कक्षाएं 2 नवंबर से स्वैच्छिक और बदलाव के आधार पर शुरू की गई थीं. कक्षा 8, 10 और 11 के छात्र मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अपनी क्‍लासेज में जाएंगे. वहीं 6, 7, 9 और 12वीं के छात्र सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अपनी कक्षाएं लेंगे.

School Reopen
  • 6/7

अगर कर्नाटक की बात करें तो राज्य के स्कूल पहली जनवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए फिर से खुलेंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी कि छात्रों को स्‍कूल जाने के ल‍िए अपने माता-पिता से लिखित अनुमति लेनी होगी. मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि कक्षा 6 से 9 के लिए विद्यागमन कार्यक्रम भी शुरू होगा. वहीं राज्य के कॉलेजों को 17 नवंबर को फिर से खोला गया था.

School Reopen
  • 7/7

त्रिपुरा में 28 दिसंबर से 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए स्‍कूल खोले गए थे. यहां 5वीं से 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए कक्षाएं 4 जनवरी से फिर से शुरू होंगी. वैसे कक्षा 1 से 4 के लिए अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल को फिर से खोल दिया है, जो 10 मई से खुलने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement