scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

School Reopen: ब‍िहार-राजस्‍थान समेत जनवरी से इन राज्‍यों में खुल रहे स्‍कूल, जानें तैयारी

School Reopen
  • 1/7

कोरोना काल के नौ माह बाद बिहार, राजस्थान, त्रिपुरा से लेकर देश के कई राज्‍य जनवरी के पहले हफ्ते में खुलने को तैयार हैं. यहां कक्षा 9 से 12 वीं के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल रहे हैं. जानें- दिल्‍ली, उत्‍तरप्रदेश और मध्‍यप्रदेश सहित क्‍या है दूसरे राज्‍यों की योजना, क्‍या नियम होंगे लागू.

School Reopen
  • 2/7

राजस्थान में जनवरी के पहले सप्ताह से सरकार स्कूल खोलने की योजना बना रही है. राज्य शिक्षा विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें कहा गया है कि 9 से 12 तक कक्षाएं 15 दिनों के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती हैं. परीक्षण के मूल्यांकन के बाद आगे निर्णय लिया जा सकता है.

School Reopen
  • 3/7

बिहार सरकार स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स खोलने की कवायद में जुटी है. इस बीच बिहार सरकार ने भी सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स खोलने का आदेश जारी किया है. इस नये आदेश के अनुसार, 4 जनवरी 2021 से पूरे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटरों को खोला जाएगा. इसके बाद 4 जनवरी से खुलने वाली वरिष्ठ कक्षाओं में निशुल्क मास्क भी वितरित किए जाएंगे. 

Advertisement
School Reopen
  • 4/7

महाराष्ट्र के नासिक शहर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के स्कूल 9 से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए 4 जनवरी से फिर से खुलेंगे. महाराष्ट्र के ज्यादा से ज्यादा शहर अपने क्षेत्रों में स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय ले रहे हैं .स्कूल खुलने के बाद टीचर्स का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. 

School Reopen
  • 5/7

झारखंड में साल 2021 में बोर्ड की आगामी परीक्षाओं के कारण केवल 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. राज्य सरकार ने तय सुरक्षा दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने को कहा है. 

School Reopen
  • 6/7

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) की सिफारिशों के अनुसार, राज्य के स्कूल 1 जनवरी, 2021 से कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए फिर से खोलने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के अनुसार टीएसी ने कर्नाटक में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए कई प्लांस का प्रस्ताव दिया था और सभी अधिकारियों ने अगले महीने से कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश के साथ सहमति व्यक्त की है. 

School Reopen
  • 7/7

वहीं UP- दिल्ली में स्कूलों को अनिश्च‍ितकाल के लिए बंद किया गया है. राजस्थान में भी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद किया गया है. मिजोरम में भी स्कूलों को खोलने पर अभी तक विचार नहीं किया गया. वहीं मप्र में 18 द‍िसंबर से स्कूल खुले हैं. श‍िक्षा व‍िभाग ने इसेे लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए. यहां क्षा 9 और 11 के स्टूडेंट्स को हफ्ते में एक दो दिन के लिए अभिभावकों की मंजूरी के साथ स्कूल आने की इजाजत दी गई है.

Advertisement
Advertisement