देश में कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार के बीच अब स्कूल दोबारा खुल रहे हैं. ज्यादातर राज्य 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोल रहे हैं ताकि आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों की तैयारी पूरी हो सके. हैदराबाद में भी स्कूल खुले, एक सरकारी स्कूल में कुछ इस तरह का नजारा दिखा.
क्लासेज़ कोरोना संक्रमण संबंधी सावधानियों के साथ ही लगीं और स्टाफ और बच्चों को नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश थे. स्कूल में टीचर्स ने बच्चों को मिड डे मील भी परोसा.
छात्र-छात्राओं को केवल अभिभावकों की स्वीकृति पत्र के साथ ही स्कूल में आने की अनुमति दी गई थी. सरकारी स्कूलों में छात्राओं ने दूर-दूर बैठकर खाना खाया.
बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 1 से 5 को फिर से खोलने की अनुमति दी थी. दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक अनुभाग में केवल 20 छात्र होने चाहिए.
स्कूल में छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने को कहा गया था. बता दें कि राज्य में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल 1 फरवरी से खोले गए.
बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने 2 नवंबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया था. लेकिन राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने से एक महीने पहले, विजयनगरम में 27 स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया था.
इससे भी पहले राज्य सरकार ने 5 अक्टूबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया था. लेकिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण, सरकार ने अपना फैसला बदलते हुए ये तारीख 2 नवंबर कर दी थी, लेकिन एक बार फिर ये तारीख बदलनी पड़ी.