scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

हैदराबाद के स्‍कूलों में लौटी रौनक, टीचर्स ने परोसा म‍िड डे मील, देखें PHOTOS

Mid-day meal for students, Hyderabad (Getty)
  • 1/8

देश में कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार के बीच अब स्‍कूल दोबारा खुल रहे हैं. ज्‍यादातर राज्‍य 10वीं और 12वीं के लिए स्‍कूल खोल रहे हैं ताकि आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों की तैयारी पूरी हो सके. हैदराबाद में भी स्‍कूल खुले, एक सरकारी स्‍कूल में कुछ इस तरह का नजारा दिखा.

Mid-day meal for students, Hyderabad (Getty)
  • 2/8

क्‍लासेज़ कोरोना संक्रमण संबंधी सावधानियों के साथ ही लगीं और स्‍टाफ और बच्‍चों को नियमों का सख्‍ती से पालन करने के निर्देश थे. स्‍कूल में टीचर्स ने बच्‍चों को मिड डे मील भी परोसा.

Mid-day meal for students, Hyderabad (Getty)
  • 3/8

छात्र-छात्राओं को केवल अभिभावकों की स्‍वीकृति पत्र के साथ ही स्‍कूल में आने की अनुमत‍ि दी गई थी. सरकारी स्‍कूलों में छात्राओं ने दूर-दूर बैठकर खाना खाया.

Advertisement
Mid-day meal for students, Hyderabad (Getty)
  • 4/8

बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 1 से 5 को फिर से खोलने की अनुमति दी थी. दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक अनुभाग में केवल 20 छात्र होने चाहिए. 

Mid-day meal for students, Hyderabad (Getty)
  • 5/8

स्‍कूल में छात्राओं को सोशल डिस्‍टेंसिंग का सख्‍ती से पालन करने को कहा गया था. बता दें क‍ि राज्‍य में कक्षा 9 से 12 के लिए स्‍कूल 1 फरवरी से खोले गए. 

Mid-day meal for students, Hyderabad (Getty)
  • 6/8

बता दें क‍ि इससे पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने 2 नवंबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया था. लेकिन राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने से एक महीने पहले, विजयनगरम में 27 स्कूली छात्र कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए थे. जिसके बाद स्‍कूलों को फ‍िर से बंद कर दिया गया था. 

Mid-day meal for students, Hyderabad (Getty)
  • 7/8

इससे भी पहले राज्य सरकार ने 5 अक्टूबर से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया था. लेकिन कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण, सरकार ने अपना फैसला बदलते हुए ये तारीख 2 नवंबर कर दी थी, लेकिन एक बार फिर ये तारीख बदलनी पड़ी.

Mid-day meal for students, Hyderabad (Getty)
  • 8/8

फिलहाल एक बार फिर से स्‍कूल खुल चुके हैं. ये सभी तस्‍वीरें हैदराबाद के एक सरकारी स्‍कूल की हैं जहां स्‍कूल में मिड डे मील बांटा गया. स्‍कूल की टीचर्स बच्‍चों को सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम को फॉलो कराते हुए खाना बांट रही थीं. 

Advertisement
Advertisement