scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

UP School Reopen: माथे पर टीका, कैंपस में गुब्बारे, कोविड प्रोटोकॉल में ऐसे हुआ वेलकम

चंदौली का एक स्कूल (aajtak.in)
  • 1/7

कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ने के बाद एक तरफ जहां आम जनजीवन पटरी पर आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के स्कूल-कॉलेज भी खोल दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश में आज से प्राथमिक विद्यालय भी खोल दिए गए और कोविड प्रोटोकाल के तहत पठन-पाठन का कार्य भी शुरू हो गया. तस्वीरों में देख‍िए- कैसे स्कूल में पहले दिन बच्चों का स्वागत किया गया. यहां स्कूलों में बच्चों का स्वागत करने के साथ साथ उनकी सेहत को लेकर भी सजगता साफ नजर आई...  

चंदौली का एक स्कूल (aajtak.in)
  • 2/7

इसी कड़ी में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी तमाम प्राथमिक विद्यालय आज से खुल गए. तकरीबन 4 महीने से इन विद्यालयों में पठन-पाठन बंद था. आज जब पहले दिन स्कूल खुला तो साफ सफाई के साथ-साथ ही स्कूलों की विशेष सजावट भी की गई थी. प्रवेश द्वार में गुब्बारे लगाए गए थे, बच्चे अपने सजे हुए स्कूल को देखकर बहुत खुश नजर आए.  

चंदौली का एक स्कूल (aajtak.in)
  • 3/7

स्कूल के शिक्षकों के अनुसार शासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पठन-पाठन का कार्य कराना है. अगर बच्चों की तादाद ज्यादा हो गई तो विद्यालय को दो शिफ्ट में चलाया जाएगा.प्राथमिक विद्यालय,कुढ़कला,चंदौली के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि पहले दिन स्कूल को पूरी तैयारी के साथ खोला गया. यहां बच्चों को सैनिटाइज किया गया और एंट्रेंस गेट पर ही फीवर चेक किया गया. 

Advertisement
चंदौली का एक स्कूल (aajtak.in)
  • 4/7

छोटे-छोटे बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो उनका स्वागत अध्यापकों द्वारा टीका लगाकर किया गया. साथ ही साथ बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई. काफी दिनों बाद स्कूल पहुंचकर एक तरफ जहां बच्चे काफी खुश दिखे. वहीं दूसरी तरफ शिक्षक भी काफी उत्साहित दिखाई दिए.

चंदौली का एक स्कूल (aajtak.in)
  • 5/7

ये है यूपी में गाइडलाइन 

- मास्क और सामाजिक दूरी का करवाया जाएगा पालन
- स्कूलों में दो पालियों में होगी पढ़ाई
- ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन कक्षाओं का भी है विकल्प
- सुबह 8 बजे से खुलेंगे स्कूल

चंदौली का एक स्कूल (aajtak.in)
  • 6/7

लागू हैं ये 7 नियम 

1: 4-4 घंटे की 2 शिफ्ट में होंगी क्लासेस
2: एक शिफ्ट में क्लास में बैठ सकेंगे 50% विद्यार्थी
3: क्लासरूम में ही होगी असेंबली
4: इंटरवल में क्लास में ही करना होगा लंच
5: ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी पढ़ाई
6: अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चों को मिलेगा स्कूल में प्रवेश
7: स्कूल ना आने वाले बच्चे घर से कर सकेंगे ऑनलाइन क्लासेस

चंदौली का एक स्कूल (aajtak.in)
  • 7/7

बता दें कि यूपी में स्‍कूल खोलने के फैसले के साथ ही यह घोषणा भी की गई है स्‍कूलों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और अगर कोविड की स्थिति बिगड़ती है तो स्कूल फिर से बंद हो सकते हैं. बता दें कि इससे पहले सरकार ने 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने का फैसला किया था. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से शिक्षा अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement