scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

Schools Closed: यूपी- उत्तराखंड के इन जिलों में स्कूल बंद, बेंगलुरु में भी कई स्कूलों की छुट्टी

Schools Closed 1
  • 1/6

Schools Closed: भारी बारिश के चलते एक बार फिर स्कूलों को बंद किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. आइए जानते हैं यूपी और उत्तराखंड के किन-किन जिलों में आज स्कूल नहीं खुलेंगे.

Schools Closed 2
  • 2/6

लखनऊ
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच लखनऊ के डीएम ने आज यानी 11 सितंबर को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. डीएम ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. जारी नोटिस में लिखा है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चि करें. इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट lucknow.nic.in पर चेक किया जा सकता है.

 

Schools Closed 3
  • 3/6

मुरादाबाद
मुरादाबाद में भी भारी बारिश के चलते 11 सितंबर को जिलाधिकारी ने जनपद की सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड एवं संस्कृत शिक्षा परिषद से संचालित सभी स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए हैं. 

 

Advertisement
Schools Closed 4
  • 4/6

लखीमपुर खीरी
यहां कल से हो रही लगातार बारिश के चलते जिले के सभी सरकारी स्कूल बंद किए गए. लखीमपुर खीरी जिले के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते यह फैसला लिया गया है. अगर बारिश लगातार रहती है तो कल भी स्कूल बंद किए जा सकते हैं.

Schools Closed  5 change
  • 5/6

उत्तराखंड
उत्तराखंड में भी बारिश का सितम जारी है. भारी बारिश को देखते हुए उधमसिंह नगर जिले में आज सोमवार (11 सितंबर) को स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. जिलाधिकारी उदयराज सिंह द्वारा जारी आदेश में आंगनबाड़ी सहित कक्षा 12वीं तक ते सभी स्कूलों बंद कर दिया गया है. वहीं मौसम विभाग ने भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. यहां 9 सितंबर की रात से लगातार बारिश हो रही है.

Schools Closed 6
  • 6/6

बेंगलुरु
दरअसल, बेंगलुरु में आज फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्टेट प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की राज्य सरकार से 30 मांगों के चलते हड़ताल है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हड़ताल में प्राइवेट स्कूलों में इस्तेमाल होने वाले करीब 5 हजार से ज्यादा वाहन शामिल हो रहे हैं. इस वजह से बेंगलुरु में 11 सितंबर को कई स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है.

कर्नाटक के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने रविवार को कहा था कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) की बसों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हमने स्कूल जाने वाले बच्चों, कार्यालय जाने वाले लोगों और अस्पताल जाने वाले लोगों के लिए बीएमटीसी (बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बसों की व्यवस्था की है. बीएमटीसी ने लगभग 500 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है, कुछ नहीं होगा. जो लोग (निजी परिवहन) हड़ताल पर जा रहे हैं, उन्हें ऐसा करने दीजिए, उन्हें ऐसा करने का अधिकार है.' 

Advertisement
Advertisement