scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

School Closed: कोरोना के चलते अभी नहीं लगेंगी क्लास, इन राज्‍यों में स्कूल बंद रखने का फैसला

School Closed in many states due to corona
  • 1/9

School Closed: कोरोना संक्रमण अब देश में फिर भयावह रूप ले रहा है. महाराष्‍ट्र, पंजाब समेत कई राज्‍यों में संक्रमण के मामले चिंताजनक हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए नाइट कर्फ्यू समेत राज्य स्तर पर तमाम पाबंदियां लगाई जा रही हैं. बीते सप्‍ताह कई राज्‍यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्‍कूल और कॉलेज 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए थे लेकिन अब राज्‍य सरकारों ने यह समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है. चूंकि संक्रमण अभी भी काबू से बाहर है, इसलिए राज्‍य सरकारों ने स्‍कूलों को बंद ही रखने का फैसला किया है. आइए जानते हैं किन राज्‍यों में स्‍कूल और कॉलेज फिलहाल बंद रहेंगे.

Uttar Pradesh School Closed
  • 2/9

उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 मार्च से राज्य के स्कूलों को बंद कर दिया था जिन्‍हें 01 अप्रैल से दोबारा खोला जाना था. संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब राज्‍य सरकार ने फैसला लिया है कि कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के स्‍कूल अब 04 अप्रैल तक बंद रहेंगे. कोई भी अन्‍य फैसला इसके बाद लिया जाएगा.

Madhya Pradesh School Closed
  • 3/9

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के अनुसार कक्षा 01 से 8वीं तक के स्कूल अब 01 अप्रैल से नहीं खुलेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 अप्रैल तक कक्षा 01 से 8वीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है.

Advertisement
Punjab School Closed
  • 4/9

पंजाब में सभी स्कूलों और कॉलेजों को छात्रों की सुरक्षा के लिए 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया था. राज्‍य सरकार ने अब 10 अप्रैल तक स्‍कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है. हालांकि, मेडिकल कॉलेज सामान्‍य रूप से चलते रहेंगे.

Gujarat School Closed
  • 5/9

गुजरात में, केवल आठ प्रमुख शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, इसमें अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत, भावनगर, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ शामिल हैं. इन शहरों में ऑफलाइन क्‍लासेज़ अभी 10 अप्रैल तक आयोजित नहीं की जाएंगी.

Chhatisgarh School Closed
  • 6/9

Covid-19 मामलों में वृद्धि के कारण राज्‍य सरकार से छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 22 मार्च, 2021 से अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया था. सरकार की तरफ से अभी क्‍लासेज़ शुरू किए जाने का कोई फैसला नहीं लिया है और स्‍कूल अभी बंद ही रहेंगे.

Chandigarh School Closed
  • 7/9

कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्‍तरी के कारण चंडीगढ़ में 22 मार्च को स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए थे. प्रशासन ने कहा थी कि अगर महामारी की स्थिति नियंत्रण में आती है तो शिक्षण संस्थान 31 मार्च को फिर से खुलेंगे. अभी तक ऑफलाइन क्‍लासेज़ को लेकर सरकार का कोई फैसला नहीं आया है.

Tamilnadu School Closed
  • 8/9

तमिलनाडु सरकार ने 22 मार्च से राज्‍य के स्‍कूल और कॉलेज बंद कर दिए थे. राज्य के सभी कॉलेजों को फिलहाल ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित करने को कहा गया है. सरकार द्वारा अभी तक शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने की कोई तारीख जारी नहीं की गई है.

Telangana School Closed
  • 9/9

Covid-19 मामलों में बढ़ोत्‍तरी को देखते हुए तेलंगाना के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 24 मार्च से बंद कर दिया गया था. शिक्षण संस्थान दोबारा खोलने के लिए राज्‍य सरकार ने अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement