scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन न्यूज़

इस साल नहीं खुलेंगे हिमाचल प्रदेश-कर्नाटक के स्कूल, जानिए अपने स्टेट का हाल

Schools shut
  • 1/7

कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को इस साल यानी 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है. अब तकनीकी विशेषज्ञों के पैनल की सलाह के बाद राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया जाएगा. वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार जिलों में रात के कर्फ्यू को फिर से लागू करने के साथ ही सरकारी स्कूल और कॉलेज साल के अंत तक बंद रखने का फैसला लिया है. जानिए अपने राज्य का हाल. 

Schools shut
  • 2/7

इन राज्य सरकारों ने कोरोना महामारी के मामलों में तेज वृद्धि को देखते हुए ये फैसला लिया है. स्कूल अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि वर्तमान वर्ष में स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी. लेकिन तकनीकी विशेषज्ञों की समिति की सलाह के आधार पर, स्कूलों को फिर से खोलने पर निर्णय लेने से पहले दिसंबर के अंत तक कोविड-19 की स्थिति पर प्रतीक्षा और समय की मांग पर स्कूल खोलने का फैसला किया है. 

 

Schools shut
  • 3/7

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि दिसंबर 2021 में स्कूलों को फिर से खोलने की संभावित तारीख तय करने के लिए दिसंबर के अंत में स्थिति की समीक्षा की जाएगी. राज्य सरकार ने 17 नवंबर को डिग्री कॉलेजों को खोलने के साथ साथ सावधानी बरतने की अनुमति दी थी. 

Advertisement
Schools shut
  • 4/7

कर्फ्यू शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में 15 दिसंबर तक लगाया गया है. अगले तीन हफ्तों के लिए, बसों में व्यस्तता और सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति प्रतिबंधित कर दी गई है. यही नहीं इन राज्यों के अलावा दिल्ली, असम, हरियाणा में भी अभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. अगले तीन हफ्तों के लिए, बसों में व्यस्तता और सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति प्रतिबंधित कर दी गई है. 

Schools shut
  • 5/7

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते करीब आठ माह से देश भर के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं. यहां ऑनलाइन शिक्षण कार्य चल रहा है. राज्य सरकारें कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को खोलने का निर्णय ले चुकी है. 23 नवंबर से यहां कॉलेज यूनिवर्सिटी खुल रहे हैं.

Schools shut
  • 6/7

महाराष्ट्र सरकार ने भी दिवाली के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया था जो कि बाद में वापस ले लिया. सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस संबंध में कहा था कि हम सभी एहतियाती कदम उठाते हुए दिवाली के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए एसओपी तैयार की है. इसके अनुसार स्कूलों में शिफ्ट के हिसाब से पढ़ाई होगी.

Schools shut
  • 7/7

केंद्र सरकार ने Unlock 5.0 की गाइडलाइंस के साथ सभी राज्यों को 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल-कॉलेज खोलने का आदेश दिया था.  लेकिन ये आदेश लागू करने का अध‍िकार राज्यों पर छोड़ दिया था. जिसके बाद कई राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब, मध्यप्रदेश आदि राज्य अपनी एसओपी के अनुसार स्कूल खोले थे, लेकिन स्कूलों में बच्चों को भेजने का फैसला अभिभावकों पर छोड़ दिया गया था. 

Advertisement
Advertisement