पूरे छह माह बाद पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों में 21 सितंबर को स्कूल खोले गए. कोरोना लॉकडाउन के बाद पहली बार खुले स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार व्यवस्था की गई थी.
Image: PTI
सरकार द्वारा Unlock-4 की गाइडलाइन के अनुसार कक्षा 9 से 12 के छात्रों को मार्गदर्शन लेने के लिए सीमित समय के लिए स्वेच्छा से शिक्षकों के पास जाने की अनुमति दी गई है.
Image: PTI
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 8 सितंबर को जारी मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) के अनुसार, परिसर में केवल 50% टीचिंग/ नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूलों में आने की अनुमति दी गई थी. इसमें छात्रों के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं रखी गई है.
Image: PTI
स्कूलों ने वीकेंड पर भी स्कूल खोलने की तैयारी की थी. एंट्रेंस गेट पर छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की गई. इसके अलावा क्लासों में छह-फुट की दूरी पर टेबल लगाए गए. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया. इसके अलावा कई जगहों पर नगर निगम की टीमों ने परिसर को साफ किया.
Image: PTI
सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को कहा गया है. इस ऐप के जरिये आसपास के क्षेत्र में कोविड -19 केसेज के बारे में पता चल जाता है. बच्चे अपने साथ अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित सहमति पत्र लेकर पहुंचे थे.
Image: PTI
टीचर्स को कहा गया था कि वो छात्रों को मास्क पहनने के निर्देशों का पालन कराएं. इसके अलावा कक्षाओं में दूसरे टीचर के आने से पहले उन्हें कक्षा को छोड़ने की अनुमति नहीं थी.
Image: PTI